मिथिलांचल की धरती मिथिलांचल कि राजधानी दरभंगा मे हुआ इतिहास का सबसे बड़ा ब्यूटी पीजेंट शो रीयल टाइटल ऑफ मिस्टर ऐंड मिस मिथिलांचल सीनजन 1 का ग्रैंड फिनाले।
हाल ही मे 8 सितंबर को दरभंगा के एवर ग्रीन होटेल में रीयल टाइटल ऑफ मिस्टर एंड मिस मिथिलांचल का ग्रैंड फिनाले सफलतापूर्वक करवाया गया।
इस शो में बड़े बड़े हस्तियां भी शामिल हुई , इस शो में बॉलीवुड के सेलिब्रिटी गेस्ट एक्टर राजेश भाटिया, बॉलीवुड डायरेक्टर, फैशन फोटोग्राफर और कुछ इंटरनेशनल डिजाइनर भी शामिल हुए।
यह शो डाकुलोव्स प्रोडक्शन के द्वारा करवाया गया जो की एक दिल्ली की कंपनी है।
इस कंपनी के फाउंडर सकलैन मुस्ताक और उनकी टीम का बड़ा योगदान रहा।
सकलैन मुस्ताक जो की खुद एक बड़े फेमस मॉडल रह चुके है।
और इस शो में उनके टीम मेंबर्स:-
रहीस, मोनाजिर, विकास, सुमित, राजन,साक्षी, प्रियांशु,बिमल इन सब का भी योगदान रहा।
इस शो मे जूरी मेम्बर
ऋषभ सोनकर (डीएसवी मिस्टर इंडिया)
मिस लवलीगौर(मिस इंदौर2021/मिस अपशरा जयपुर2021/लोरियल आई एच ए फायनलिष्ट, दुबई)
मिस्टर आलोक राय(मिस्टर ग्लैम इंडिया)
भी शामिल हुए।
इस शो मे टिप 6 कंटेस्टेंट को चुना गया जिसमे
मिस मिथिलांचल बनी पुर्णिमा साहा जो की दरभंगा की रहने वाली है।
और मिस्टर मिथिलांचल बने गौरव कुमार जो की दरभंगा के रहने वाले है।
1st रनर-अप:- नव्या सिंह , शिरनाल प्रियदर्शनी
2nd रनर-अप:- इशिका साह,खुर्शीद
इस शो मे पूरे बिहार से पार्टिसिपेटेड आए और पार्टिसिपेट किया
यह कार्यक्रम सफल रहा।
डाकुलव प्रोडक्शन हाउस ने हमारे मिथिलांचल के कल्चर को एक नई पहचान दी बॉलीवुड और मॉडलिंग इंडस्ट्री से जुटने का एक सुनहरा अवसर दिया।
0 Response to "मिथिलांचल की धरती मिथिलांचल कि राजधानी दरभंगा मे हुआ इतिहास का सबसे बड़ा ब्यूटी पीजेंट शो रीयल टाइटल ऑफ मिस्टर ऐंड मिस मिथिलांचल सीनजन 1 का ग्रैंड फिनाले।"
एक टिप्पणी भेजें