-->

Translate

दरभंगा मे बॉलीवुड अभिनेता राजेश भाटिया का हुआ ग्रैंड एंट्री

दरभंगा मे बॉलीवुड अभिनेता राजेश भाटिया का हुआ ग्रैंड एंट्री

 


डकुलोव्स प्रोडक्शन ने लंच किया मिथिलांचल का सबसे बड़ा ब्यूटी पेजेंट शो रियल टाइटल ऑफ मिस्टर एंड मिस मिथिलांचल सीजन 1 का ग्रैंड फिनाले। इस शो में बड़े बड़े हस्तियां भी शामिल हुए बॉलीवुड डायरेक्टर, बॉलीवुड फैशन फोटोग्राफर

और कुछ इंटरनेशनल डिज़ाइनर भी सामिल हुए। जैसे अब्दुल लतीफ़ जो की एक इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर हैं, और इसमें शामिल हुए एम.डी दानिश अख्तर जो की सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर हैं।और इस शो के जूरी मेंबर थे:-

ऋषभ शोणकर (डीएसवी मिस्टर इंडिया)

मिस लवली गौर (मिस इंदौर 2021मिस अप्सर, मिस जयपुर2021, लोरियल आईएचए फाइनलिस्ट, दुबई)

श्री आलोक रॉय (मिस्टर गैलम इंडिया)

भी शामिल हुए।

यह शो चिराग फाउंडेशन एंड डाकुलोव्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा करवाया गया।

कंपनी के संस्थापक 

सकलैन मुस्ताक जो की खुद एक मशहूर मॉडल रह चुके है।

उनका बहुत बड़ा योगदान रहा।


इन सब ने मिल कर मिथिलांचल को मॉडलिंग के छेत्र में और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक नई पहचान दी।

0 Response to "दरभंगा मे बॉलीवुड अभिनेता राजेश भाटिया का हुआ ग्रैंड एंट्री"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article