खुसरूपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।
संवाददाता खुसरूपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत बुधवार को नगर पंचायत प्रशासन, वार्ड पार्षदों एवं सफाई कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाला। रैली के माध्यम से कर्मियों एवं सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत खुसरूपुर के लोगों से अपील किया की अपने नगर, घर को स्वच्छ रखें और अपने को भी स्वच्छ रखकर बीमारी को भगाएं। सफाई कर्मियों ने बैनर पोस्टर लेकर सफाई अपनाओं बीमारी भगाओ का नारा लगाया। रैली में शामिल अधिकारियो एवं पार्षदों ने खुसरूपुर को राज्य के अव्वल स्वच्छ शहरों की श्रेणी में लाने के लिए नगरवासी को हरे रंग के डब्बे में गीला कचरा और नीले रंग के डब्बे में सूखा कचरा रखने की अपील किया।कहा गया कि इस छोटे से प्रयास से कचरा सोना जैसा मूल्यवान बन जाएगा। अलग-अलग कचरा रहने से इसका इस्तेमाल कई प्रकार से नगर पंचायत कर सकता है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 शुरू हो गया है। अगर आप लोग खुसरूपुर नगर पंचायत को अलग-अलग कचरा देने में सहयोग नहीं करेंगे तो खुसरूपुर शहर अव्वल नहीं बन पाएगा।आप और हम मिलकर स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाएं और अपने शहर को उत्कृष्ट करने में योगदान दें। इन कार्यक्रमों में हम सब शामिल होकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं और एक सच्चे नागरिक होने का उदाहरण प्रस्तुत करें।रैली में नपं कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा, नपं उपाध्यक्ष मिंटू कुमार, पार्षद अशोक कुमार, माणिक लाल प्रसाद एनजीओ से नंदन झा, आदि शामिल थें।
0 Response to "खुसरूपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.