बीते दिनों चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सकरबासा गाँव के वार्ड न. 2 मे डॉ. रमन निः शुल्क स्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया
यह निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर let's inspire bihar(vikash vaibhav IPS) के सहयोग से एवं ग्रीन अर्थ गार्डियन के राज्य अध्यक्ष सौरव जयस्वाल द्वारा आयोजित किया गया. सौरव जयस्वाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी है वे न सिर्फ पर्यावरण विद हैं वल्कि सामाजिक कार्यो मे अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाते है
कार्यकर्म की शुरुआत बिजेंद्र कुमार राय एवं सौरव जयस्वाल के शक्तिशाली संबोधन से हुआ . आये हुए सभी डॉक्टर्स की टीम को एवं सभी अतिथियों को गाँव के बुद्धि जीवियो से अंग वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया . जीवक अध्याय के मुख्य समनवयक डॉ. रमन किशोर (MD.AIIMS पटना) एवं उनकी टीम डॉ सलमान, डॉ सोनिका, राजकुमार, आनंद कुमार और सुधाकर बर्मा के द्वारा मुफ्त करिबन 250+ लोगो का मुफ्त स्वास्थ्य जाँच कराया गया एवं अनेक नए मरीजों की पहचान कर मुफ्त उपचार एवं निः शुल्क दवाई बीतरन किया गया. यह 190वा स्वास्थ्य शिविर था जिसमे अभी तक 2100+ लोगो का मुफ्त उपचार किया गया.
उन्होंने कहा की हमारी कोशिश रहती है ऐसे लोगो का पता लगाए जिनकी बीमारी प्रारंभिक अवस्था मे है यदि ससमय इलाज किया जाए घातक बीमारियों से जान बचाई जा सकती और हमारा यह प्रयास भी रहता है की हर ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम लोगो तक गुणबता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा निः शुल्क प्रदान करवाये एवं हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह, जैसी बीमारियों मे लोगो को नियमित दवाई लेने के लिए प्रेरित करे. डॉ रमन के अनुशार् बदलती जीवन शैली के कारण कई बीमारियों जैसे हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह, जैसे बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. संतुलित आहार, फल, सब्जियों के सेवन तथा नियमित बयाम आदि से इन बीमारियों से बचा जा सकता. डॉ रमन और उनकी टीम पिछले 4 सालों से छुट्टी के दिनों ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ्य शिबिर का आयोजन कर स्वास्थ्य सेवा का उदाहरण पेश किये हैं
इसी दौरान कार्यकर्म मे मौजूद मनोज कुमार रौशन, राम चंद्र यादव, गौरव जयस्वाल (शिवांश enterprises), टीम प्रियम, सत्यम चंद्र(ब्लॉक समन वयक्),नवनीत रंजन, रक्षणदा भारद्वाज(पत्रकार), एवं अन्य कार्य करता मौजूद थे.
0 Response to "बीते दिनों चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सकरबासा गाँव के वार्ड न. 2 मे डॉ. रमन निः शुल्क स्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें