-->

Translate

खेलेगा  इंडिया,  तभी  तो  खिलेगा  इंडिया  :-  सोनू द्विवेदी

खेलेगा इंडिया, तभी तो खिलेगा इंडिया :- सोनू द्विवेदी

जोश भारत न्यूज|बिहार

सिमरी>बक्सर। नेहरू युवा केंद्र  के तहत राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 29 अगस्त 2024 को सिमरी के मानिकपुर में 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व जिला सलाहकार समिति के सदस्य सोनू द्विवेदी ने किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक पवन तिवारी ने किया। दौड़ प्रतियोगिता में लगभग 30 युवाओं ने भाग लिया जिसमें छः राउंड का प्रतियोगिता हुआ। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम गोलू राय, द्वितीय धनजी यादव और मनु राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरा राउंड में प्रथम अमित यादव, द्वितीय विशाल प्रताप यादव और शनि कुमार यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल, स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट से जिला कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा। मौके पर अजीत राय मोहित राय चंदन यादव निखिल तिवारी सूरज कुमार सहित अन्य लोग  मौजूद थें।

0 Response to "खेलेगा इंडिया, तभी तो खिलेगा इंडिया :- सोनू द्विवेदी"

advertising articles 2

Advertise under the article