-->

Translate

बिहार  के  तीन  पत्रकार  जायेंगे  हैदराबाद।

बिहार के तीन पत्रकार जायेंगे हैदराबाद।

जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। भारत सरकार ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्रालय की ओर से हैदराबाद में 4 से 6 सितंबर 2024 में भाग लेने हेतू सुवे के तीन वरिष्ठ पत्रकारों का चयन हुआ है। सुरजीत कुमार क्राइम रिपोर्टर, सुनील कुमार सीनियर रिपोर्टर, विकास कुमार रिपोर्टर हैदराबाद 2 सितंबर को जायेंगे। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव प्रेम कुमार ने पत्रकारों के मीडिया वर्कशॉप के लिए चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। पत्रकारों को हमेशा आम आवाम के आवाज बने रहना चाहिए। पत्रकारों को सच को खोजने की जरूरत है। निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकार समाज का दर्पण होता है। उन्होंने बताया कि बिहार के तीन पत्रकार हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर जब बिहार आयेंगे तो यहां इनके अनुभव का लाभ हमारे पत्रकार साथी उठायेंगे। पत्रकारों को बधाई देने वालो में शिशुपाल कुमार, ऋतिक राज वर्मा, रघुवीर कुमार, चंदन पटेल, आर्यन रंजन, विकाश कुमार, सिद्धार्थ राज, धीरेंद्र कुमार, अमृत राज, मो आशिफ, मनीष कुमार शामिल है।

0 Response to "बिहार के तीन पत्रकार जायेंगे हैदराबाद।"

advertising articles 2

Advertise under the article