-->

Translate

 सात दिवसीय वन महोत्सव के पांचवें दिन हुए संपन्न, लगाए गए पौधे की गई सिंचाई।

सात दिवसीय वन महोत्सव के पांचवें दिन हुए संपन्न, लगाए गए पौधे की गई सिंचाई।

जोश भारत न्यूज|बिहार
भागलपुर। दिनांक 05 जुलाई 2024 को मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में वन महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के पांचवे दिन रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विकल कुमार गुप्ता, समाज शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संगीत कुमार, टीम लीडर शिव सागर की मौजूदगी में महाविद्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत फोक्सटेल और ग्रीन फायकस प्लांट का पौधा रोपण एवं पूर्व लगाए गए पौधों की निकौनी तथा सिंचाई की गई। कार्यक्रम के दौरान एन.एस.एस. के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ तथा सुरक्षित रखने के लिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाकर उसको सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को छात्र छात्राओं के बीच जाकर पेड़ लगाने के फायदे तथा उससे लाभ के बारे में जानकारी देकर उनको पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना होगा। मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम लीडर शिव सागर, प्रिंस राजा, आंचलप्रिया, रंजना, निशा, नेहा, खुशी, दिव्याशा, आशीष, निक्की, दुर्गेश, अमित, सुमित के साथ अन्य स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभाया।

0 Response to " सात दिवसीय वन महोत्सव के पांचवें दिन हुए संपन्न, लगाए गए पौधे की गई सिंचाई।"

advertising articles 2

Advertise under the article