अधिकार के हनन को ले कर मुख्य पार्षदों ने किया बैठक।
जोश भारत न्यूज|बिहार
बिहार मुख्य पार्षद संघ की बैठक पटना के विद्यापति भवन में हुआ जिसमें बिहार के सभी नगर निकायों से मुख्य पार्षद की उपस्थिति हुई मीडिया से बात करते हुए भागलपुर मेयर वसुंधरा लाल ने बताया कि जिसमें संघ के द्वारा निर्णय हुआ कि सरकार द्वारा को जो मुख्य पार्षदों का अधिकार का हनन किया जा रहा है उस पर बिस्तर से चर्चा हुई और इस बात पर भी निर्णय लिया गया कि अगर सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो हम सभी बिहार के मुख्य पार्षद रोड से लेकर कोट तक जाने का काम करेंगे। इस बैठक में पटना के मेयर सीता साहू, भागलपुर के मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, सचिन कुमार गुप्ता, मुख्य पार्षद बिहा, अभिमन्यु गुप्ता मैरवा, कंचन गुप्ता, अगौथर से राजीव पाण्डेय उपस्थित रहें।
0 Response to "अधिकार के हनन को ले कर मुख्य पार्षदों ने किया बैठक।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.