
हाई स्कूल के नए प्रधानाचार्य बने धर्मेंद्र कुमार यादव।
![]() |
कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं |
फतुहा। हाई स्कूल के नए प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार यादव पदवार ग्रहण किया। पुराने प्राचार्य, सुभाष चंद्र को श्रीचंद हाई स्कूल दानापुर के प्राचार्य नियुक्त किया गया वहीं दूसरी ओर शिक्षक शदाकर हुसैन को दी गई विदाई मौके पर उप लिपिक ठाकुर दिनेश कुमार सिंह शिक्षक अजीत कुमार, आनंद कुमार, अभिनंदन रवि बबीता, बबीता गुप्ता, अर्चना कुमारी, मधु कुमारी समेत कई शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहें।
0 Response to "हाई स्कूल के नए प्रधानाचार्य बने धर्मेंद्र कुमार यादव।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.