बिहार की नारी सब पर भारी, राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लिए खिलाड़ी सभी ने जीते गोल्ड मेडल।
खुसरूपुर। दिनांक 23 जून 2024 को राज्य कराटे संघ के सेक्रेटरी श्री पंकज कोब्ली द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चैम्पियंस ऑफ चैम्पियन, कराटे प्रतियोगिता दीघा पटना में मिलन रिसोर्ट में किया गया जिसमें सभी जिलों से प्रतिभागी भाग लिए वहीं कायमपुर खुसरूपुर के इन्फैंट जीसस अकादमी में चल रहे फाइट टू फिटनेस कराटे क्लास के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए सभी खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट प्राप्त किए। भाग लिए प्रतिभागी अग्रिमा सिंह, अदिति सिंह, सौम्य वर्मा, नेहा नव्या कुमारी,नारायणी कुमारी, एवं विशाखा कुमारी अपने पदक पर कब्जा जमाई और अपने विद्यालय व फाइट टू फिटनेस कराटे का नाम रौशन किया। इस मौके पर कोच जागृति कुमारी एवं रघुवीर कुमार ने बच्चों को बधाई देते हुए इस जीत का पूरा श्रेय अपने हेड कोच फाइट टू फिटनेस के फाउंडर सुमन कुमार सिंह को दिया।
0 Response to "बिहार की नारी सब पर भारी, राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लिए खिलाड़ी सभी ने जीते गोल्ड मेडल।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.