-->

Translate

"एक शाम सुशांत के नाम" के तहर, न्याय दिलाने जुड़ रहें हैं पूरे देश भर के युवा एवं युवतियां।

"एक शाम सुशांत के नाम" के तहर, न्याय दिलाने जुड़ रहें हैं पूरे देश भर के युवा एवं युवतियां।

जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। बॉलीवुड के हसमुख सुपरस्टार बिहार के कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के पुण्य तिथि पर प्रियेश सिंह, अंकित भारद्वाज, अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में इनके पूरे टीम के द्वारा "एक शाम सुशांत के नाम" कार्यक्रम का आयोजित आई.एम.ए. हॉल गाँधी मैदान, पटना में  दिनांक 14 जून 2024 शुक्रवार को किया जा रहा है। एक शाम सुशांत के नाम के तहत, न्याय दिलाने के मांग को लेकर भारी संख्या में जुड़ रहें हैं बड़े बड़े जाने माने वकील, समाज सेवी और मुख्य गणमान्य संपादक जो एक जुटता के साथ सुशांत सिंह राजपूत के न्याय केलिए आवाज उठाएंगे। बता दें तो, सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून 2020 को उनकी मौत से पूरे देश को एक बड़ा सदमा लगा है। कोरोना काल के दौरान इस खबर का आना सभी के लिए चौंका देने वाला था। सुशांत सिंह राजपूत का हत्या उनके हीं फ्लैट बांद्रा में गला दबा कर की गई थी। जिसे शातिर अज्ञात हत्यारों के चालाकी से उसे आत्महत्या का प्रमाण दे दिया गया। जिसका अब तक कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं, आयोजक प्रियेश सिंह ने लोगो को उद्देश्य देते हुए बताया सुशांत सिंह एक मात्र बिहार के ऐसे कलाकार थें, जिन्होंने बहुत हीं संघर्ष कर बड़े डांसिंग शो में बैक ग्राउंड डांसर के रूप में काम कर टीवी सीरियल्स में कदम रखा और वहां से उन्होंने बॉलीवुड के बड़े अभिनेता का किरदार निभाया और बिहार का नाम रौशन किया। सुशांत सिंह एम.एस. धोनी जैसे बड़े फिल्मों में धोनी का किरदार निभाया और आज हमारे बीच नहीं हैं। इन सारी बातों का ध्यान रखने की अधिक आवश्यकता है, ऐसे घटनाओं से हमें सीख लेने की भी जरूरत है। तीन सालों से अधिक समय हो गए अब तक न्याय नहीं मिल पाई है। इन्होंने सी.बी.आई. से जांच की मांग भी किया। आयोजक अभिषेक पाण्डेय ने बताया इस कार्यक्रम को हम सब सुशांत सिंह राजपूत को पिछले तीन वर्षो से जिंदा रखने केलिए आयोजित करते आ रहें हैं। और देश भर से आ रहें सुशांत सिंह के चाहने वाले जो उनके पुण्य तिथि के अवसर पर अपने कला से उन्हें याद करने का कार्य करेंगे। सरकार अब तक क्यों विफल रहा है सुशांत सिंह को न्याय दिलाने में इससे जुड़ी बातें को बताने व समझाने केलिए बड़े लेखक मौजूद होंगे। वहीं आयोजक अंकित भारद्वाज ने बताया यह कार्यक्रम सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगो से भी जुड़ने का कार्य कर रहें हैं ताकि सुशांत सिंह को न्याय मिल सके, और कहा जब तक इस घटना की जांच सही से होगी नहीं तब तक न्याय मिलना भी संभव नहीं है, इस कार्यक्रम के माध्यम से सुशांत सिंह राजपूत को याद करने और न्याय दिलाने का प्रयास है। इसी के साथ आइए और सब मिल कर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग करें। अपील के साथ, बिहार वासियों ने ठाना है सुशांत को न्याय दिलाना है। जुड़ रहें हैं भारी संख्या में बिहार वासी।

0 Response to ""एक शाम सुशांत के नाम" के तहर, न्याय दिलाने जुड़ रहें हैं पूरे देश भर के युवा एवं युवतियां।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article