-->

Translate

हर साल की भाती इस साल भी R.K. TOPPER CLASSES GHURAHUPUR के छात्रों ने लहराया अपना परचम ।

हर साल की भाती इस साल भी R.K. TOPPER CLASSES GHURAHUPUR के छात्रों ने लहराया अपना परचम ।


इस संस्थान में 15 से अधिक बच्चों ने 80% से अधिक तथा 3 बच्चों ने 90%से अधिक नंबर प्राप्त किया । सत्यम तिवारी पिता जयप्रकाश तिवारी (460), शिवम कुमार पिता राममनोहर साह,(456), रोहित कुमार पिता छोटेलाल पासवान (453), सचिन गुप्ता पिता संतोष गुप्ता (446), हरिओम साहनी छठू साहनी (445), अमरनाथ मिश्रा पिता विजय शंकर मिश्रा (438), अनीश राय पिता महेंद्र राय (425), सुमित राय पिता ममन राय (424), खुशबू साहनी पिता छठू साहनी (420), छोटी चौबे पिता राकेश चौबे (413), सोहित कुमार चौबे पिता राकेश चौबे (412), सुशील कुमार राय (404), राजलक्ष्मी पिता राजाधारी मुखिया (400), प्रीती पांडेय (400), रोहन यादव (400) अमित राय (398), सुमंत राय (397), अनिक कुमार (394), जूही पांडेय (393), हेमन्त राय (393), अंजली तिवारी (384), प्रियांशु राय (379), साक्षी राय (375) श्री ओम मिश्रा (375), विजेता तिवारी (361), तिग्या भारती (353), सुजीत कुमार (346), रंजन कुमारी (344), रजनी कुमारी (336), अंशु कुमारी (331)दीपू कुमार (329), हिमांशु कुमार (321), प्रवीण कुमार (320), रानी राय (319), कुशी कुमारी (319),प्रभावती कुमारी (310), आरसी कुमारी (310), बब्लू कुमार (307), संदीप कुमार( 301), सोनी कुमारी खुशी आदि बच्चों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। खास बात यह है कि हर साल की भाती इस साल भी श्री गणपति चकनी 10+2 विद्यालय के टॉप टेन छात्रों सर्वाधिक बच्चें इसी संस्थान के है। मैं R.K.SIR सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बहुत बहुत बधाई देता हूं।

0 Response to "हर साल की भाती इस साल भी R.K. TOPPER CLASSES GHURAHUPUR के छात्रों ने लहराया अपना परचम ।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article