पहले मतदान फिर जलपान - श्री चंद्रभूषण मिश्रा
जोश भारत न्यूज
पटना। चाणक्य यूथ क्लब पाली, के सलाहकार एवं महावीर नगर महावीर मंदिर के पुजारी श्री चंद्रभूषण मिश्रा अपने पत्नी के साथ श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जाकर श्री रामचंद्र जी का दर्शन किए एवं भारत को सुखी और समृद्ध बनाने के लिए प्रार्थना किया वहां जाकर लोगों में मतदाता के लिए सबको जागरूक किया और कहां की पहले मतदान फिर जलपान एवं चाणक्य यूथ क्लब के परिवार के लिए देश के लिए हमारे राज्य के लिए प्रार्थना किया।
0 Response to "पहले मतदान फिर जलपान - श्री चंद्रभूषण मिश्रा"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.