शत प्रतिशत करें मतदान तब बनेगा देश महान जिला युवा अधिकारी :- पामीर सिंह
फतुहा। शत प्रतिशत बढाने को लेकर नेहरू युवा केंद्र, पटना के स्वयंसेवकों ने आज जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह के निर्देशानुसार एस.के. टीचिंग सेंटर बांकीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोचिंग के संचालक सुनील कुमार को अंग बस्तर देकर सम्मानित किया गया, वहीं दूसरी ओर घर घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।कार्यक्रम प्रभारी प्रखंड को.ऑर्डिनेटर रवि प्रकाश ने बताया कि लोक तंत्र में वोट हमारी ताकत है और सब लोग को लोक तंत्र के इस महापर्व में शामिल होना चाहिए। आप अपना वोट उसे दें जिसे जानते पहचानते हो, जो आपके सुख दुख में साथ हो हाथ बटाता हो, जो सभी जाति धर्म का सम्मान करता हो, जो नशा सेवन नही करता हो, जो अपराध एवं भरस्टाचार में लिप्त न हो, जो सरकारी कार्यो को ईमानदारी से कराने की क्षमता रखता हो, जो कमीशन खोर न हो। अपना वोट बिना किसी भय, दवाव या लालच के स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को ही दे । वही हिमांशु शर्मा और आदित्य कुमार ने लोगो से अपील किया की पहले मतदान फिर जलपान करे।अभियान में सुनील कुमार, आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार, शशि कुमार, आयुष मुस्कान कुमारी, समेत दर्जनों स्वयंसेवक शामिल रहें।
0 Response to "शत प्रतिशत करें मतदान तब बनेगा देश महान जिला युवा अधिकारी :- पामीर सिंह"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.