-->

Translate

इंटर कॉलेज में किया गया विदाई समारोह का आयोजन।

इंटर कॉलेज में किया गया विदाई समारोह का आयोजन।

जोश भारत न्यूज|बिहार

डुमराव। इंटर कॉलेज के सच्चिदानंद सिंह, परीक्षा नियंत्रण एवं उमेश आनंद त्रिपाठी, संस्कृत विभाग के विभागाअध्यक्ष को सुमन चतुर्वेदी प्रधानाचार्य, डॉ. संजय कुमार सिंह, व्याख्याता भूगोल विभाग एवं अन्य शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा अंग वस्त्र सहित अन्य वस्तुओं द्वारा भव्य विदाई किया गया गया। विदाई समारोह के दौरान प्रधानाचार्य ने बताया कि यह महाविद्यालय हमेशा इन दोनों शिक्षाविदों को याद करते रहेगा क्योंकि इनका योगदान इस कॉलेज के प्रति हमेशा सराहनीय रहा है। डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग इन्हें विदाई नहीं बल्कि सह सम्मान देकर इन दोनों विद्वानों से हम लोग अनुभव प्राप्त करते रहेंगे।विदा होते श्री सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि यह महाविद्यालय हमेशा मेरे दिलों में बसा रहेगा क्योंकि यह मेरा कर्म भूमि है। वही उमेशआनंद त्रिपाठी ने बताया कि कारवां आता है, चला जाता है पर महाविद्यालय से कभी नाता नहीं  छूटता, इस कॉलेज का यादगार पल हमेशा मुझे सताएगा। मौके पर सत्यनारायण मिश्रा, भूगोल विभाग, अवधेश सिंह, आनंद कुमार ओझा, वाल्मीकि दुबे, सतीश कुमार, गुप्तेश्वर प्रसाद, रंजना कुमारी, नंदा सिंह, पूनम पांडे, अनिता कुमारी, व्याख्याता निशा कुमारी, आदित्य कुमार सहित अन्य लोग मौजूद होकर इस विदाई समारोह को सफल बनाया।

0 Response to "इंटर कॉलेज में किया गया विदाई समारोह का आयोजन।"

advertising articles 2

Advertise under the article