-->

Translate

शांति दूत के स्वागत के तैयारी में जुटे स्वयंसेवक

शांति दूत के स्वागत के तैयारी में जुटे स्वयंसेवक

 जोश भारत न्यूज|बिहार

फतुहा। देश भर से शांति दूत पहुँच रहे फतुहा । विश्व शांति एवं राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने के उद्देश्य से फतुहा के कवीर मठ में 16 से 20 मार्च तक राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।सहर में सघन जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है ।  महंथ ब्रजेश मुनि ने बताया कि यह शिविर में पूरे देश से पाँच सौ युवा युवति भाग लेंगे । सभी प्रदेश से आये युवाओँ एक दूसरे के खान पान , रहन सहन , संस्कृति सभ्यता, भाषा से परिचित होंगे साथ ही अपने अपने प्रदेश के लोक कलाओं का भी प्रदर्शन करेंगे । उन्होंने बताया कि शिविर के उदघाटन के लिए महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, न्यायधीश, आईएस,आईपीएस, सामाजिक कार्यकर्ताओं , धर्म गुरुओं को आमंत्रित किया जा रहा है । वहीं शिक्षाविद भुसन प्रसाद  ने बताया कि शिविर में सहयोग के लिए विश्व युवक केंद्र , नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय युवा योजना, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, स्काउट गाइड, एनजीओ, बैकर्स , उद्योगपति, शिक्षण संस्थानों से अपील किया जा रहा है । फतुहा में एक छत के नीचे मिनी भारत का दर्शन होगा । शिविर में ध्वजारोहण, श्रम सँस्कार, योगाभ्यास, खेल कूद, भाषा ज्ञान, सामाजिक मुद्दे पर डिवेट,सद्भावना रैली,फतुहा स्टेशन पर स्वागत के लिए स्वयंसेवक तैनात रहेंगे । शिविर में 23 राज्यो से शांति दूत आ रहे है । राजेश गिरी ने प्रतिभागियों को वैदिक संस्कृति से स्वागत करने का सलाह दिया है साथ ही परिवारों को चयनित कर हर परिवार को जोड़ने का सुझाव दिया । यह शिविर कई मायने में अनोखा होगा । मौके पर शिशुपाल कुमार, प्रवीण कुमार उर्फ गुड्डू जयशवाल, श्याम सुंदर केसरी ,राजदीप कुमार, सुजीत कुमार, कपिल देव प्रसाद, शशि कुमार,रिक्की कुमार,अभय कुमार, समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

0 Response to "शांति दूत के स्वागत के तैयारी में जुटे स्वयंसेवक"

advertising articles 2

Advertise under the article