गहन मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान के तहत संस्थानों में जा लोगो को किया गया जागरूक।
ब्रह्मपुर। नेहरू युवा केंद्र, बक्सर एवं द फर्स्ट लाइट फाउंडेशन, रघुनाथपुर के संयुक्त तत्वाधान में 10 दिवसीय गहन मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ब्रह्मपुर शिव मंदिर सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में जाकर लोगों को मतदाता जागरूकता के प्रति जागृत किया गया, ताकि जिनका 18 वर्ष उम्र हो गया है वह अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपना वोटर कार्ड बनाएं और अधिक से अधिक मत दें सकें। एक अच्छे नेता का चुनाव करें ताकि हमारा देश समृद्ध हो सके। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे बक्सर जिला के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा है जो विभिन्न क्लबों के माध्यम से आयोजित हो रहा है। मौके पर सुशील कुमार, अशोक कुमार पांडे, मंटू पांडे, जाकिर हुसैन, पप्पू पांडे, चिंता पांडे, विराट पांडे, मनु पांडे, नागेंद्र पांडे, कृष्ण कुमार, प्रवीण कुमार, राम जी नारायण, अरुण कुमार, विशाल कुमार गुप्ता, अनीश कुमार सिंह, गुड्डू कुमार यादव, एहसान अली, अभिषेक कुमार, संजय कुमार सिंह, अनीश कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने अपनी भूमिका निभाई।
0 Response to "गहन मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान के तहत संस्थानों में जा लोगो को किया गया जागरूक।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.