-->

Translate

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरूक।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरूक।

जोश भारत न्यूज|बिहार
सिमरी। नेहरू युवा केंद्र, बक्सर एवं स्वामी विवेकानन्द युवा क्लब, सिमरी के संयुक्त तत्वावधान में गहन मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सिमरी में लोगों को जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ज़िला सलाहकार समिति के सदस्य सोनू द्विवेदी ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा पहली बार मतदान करने के दौरान उन्होंने, पहले राष्ट्रहित में रक्तदान किया था। जो हमारे लिए गौरव का विषय था। राष्ट्रहित में एक-एक व्यक्ति जरुर वोट दें। वहीं सोनू ने बताया कि शुरुआती दौर से लेकर अब तक युवाओं के विकास और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हमेशा से कटिबद्ध रहें हैं। मेरा सोच साफ है कि युवाओं को किसी भी परिस्थिति में युवा विकास को लेकर किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं होने दिया जाएगा। पंचायत स्तर से लेकर लोकसभा चुनाव की बात हो, एक-एक व्यक्ति को अपने जिम्मेवारी के साथ वोट देने की जरूरत है। मौके पर पवन तिवारी, बीपुल गुप्ता, अजीत राय, भोला मिश्रा, रितेश मिश्रा, मोहित राय, प्रदीप पांडे, राज कुमार, भोलू गुप्ता, खुशी कुमारी, रागनी कुमारी, प्रीति कुमारी, शोनम कुमारी, सुनीता कुमारी के साथ अन्य शामिल रहें।

0 Response to "मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरूक।"

advertising articles 2

Advertise under the article