भागलपुर में 20 मार्च को आयोजित होगा द क्रूज़ रनवे वीक 2024
भागलपुर: भागलपुर में 20 मार्च को आयोजित होगा द क्रूज़ रनवे वीक 2024, देश भर के डिजाइनर, मॉडल, मेकअप आर्टिस्ट सहित कई प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम का आयोजक निहाल सिंह और डायरेक्टर अनोखी सिंह हैं।
इस भव्य आयोजन में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर शशिष कुमार तिवारी, नोवाबीज के संस्थापक सुशील कुमार, एडवोकेट आलोक रंजन और बिजनेस कंसल्टेंट रतन कुमार झा समेत प्रदेश की अनेक सेलिब्रिटी भी शिरकत करेंगे। वही कार्यक्रम के डायरेक्टर का कहना है कि जिले में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है यह प्रतिभागी लोगों के लिए ऐतिहासिक शो साबित होगा।
0 Response to "भागलपुर में 20 मार्च को आयोजित होगा द क्रूज़ रनवे वीक 2024"
एक टिप्पणी भेजें