बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत 12वी के छात्राओं को किया गया जागरूक।
डुमराव। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत +2 महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में जन सुनवाई किया गया। जिसके तहत बालिकाओं ने अपनी मांग पत्र रखें। जिसके तहत 18 वर्ष तक मुक्त हो शिक्षा का अधिकार तभी रूकेगा बाल विवाह के प्रति अपनी प्रतिक्रिया दी। कार्यक्रम का आयोजन दिशा एक प्रयास,बक्सर एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडएशन, नई दिल्ली के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनीतिक से पिंकी पाठक, प्रदेश महिला मोर्चा के अध्यक्ष सह प्रभारी चुनमुन प्रसाद वरमा, नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी तथा विमलेश सिंह चिल्ड्रन हैप्पी होम के निर्देशक तथा शैलेंद्र कुमार तिवारी रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता कोऑर्डिनेटर चंदन कुमार, सीएसडब्ल्यू डॉ. संजय कुमार सिंह ने किया। सभी अतिथियों को अंगवस्त्र मां डूमरेजिनी का दर्शन पुस्तक तथा माला से सम्मानित डा. संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। 5 बालिकाओं द्वारा अपनी विचारों को जनसुनवाई के तहत रखी जिसके तहत नूरी, स्वेता, खुशबू, अनामिका आदि ने अपनी अपनी बातें रखी तथा बताई की 18 वर्ष तक सभी बालिकाओं को सरकार द्वारा मुफ्त शिक्षा,स्वास्थ्य और अन्य अधिकार मिलना चाहीये। जिससे हम सभी आगे बढ़ सके साथ ही साथ बक्सर जिला सहित राज्य और देश से बाल विवाह मुक्त कर सके। हर बेटी पढ़ाई कर शिक्षा ज्ञान प्राप्त करके अपने मंजिल पर पहुंचे तभी वह शादी करें। पांचों बालिकाओं को मेडल से सम्मानित किया गया तकी यह बच्चीयां अपने प्रखंड से अग्रणी बन सके. मौके पर कल्पना श्रीवतास्तव, रवी प्रभात, रीना कुमारी, जितेंद्र कुमार,मनोज पाठक, संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार, रोशन कुमार, विशाल कुमार, शाहिद, सविता, प्रिया, रागिनी, ज्योति सहित सैकड़ों बालिकाओं ने जन सुनवाई के तहत मौजूद रहे और अपनी विचार प्रस्तुत की।
0 Response to "बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत 12वी के छात्राओं को किया गया जागरूक।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.