-->

Translate

लाखनडिहरा गांव में पंचायत स्तरीय बैठक कर बाल विवाह के प्रति दिलाया गया शपथ।

लाखनडिहरा गांव में पंचायत स्तरीय बैठक कर बाल विवाह के प्रति दिलाया गया शपथ।

जोश भारत न्यूज|बिहार
डुमराव। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत लाखनडिहरा ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन में मुख लाल महतो मुखिया संग पंचायत स्तरीय बैठक किया गया, जिसमें पंचायत के कई प्रतिनिधि सहित ग्रामवासी हुए शामिल। कार्यक्रम का आयोजन दिशा एक प्रयास, बक्सर तथा नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली के द्वारा संपन्न किया गया। बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था से सीएसडब्ल्यू संजय कुमार सिंह एवं अनीश कुमार सिंह सहित अनेको लोग शामिल हुए। बैठक में बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी, स्पॉन्सरशिप फॉर्म, अतिसंवेदनशील फॉर्म सहित अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिनके माता-पिता नहीं है या पिता नहीं है या जिनको एचआईवी या कुष्ठ रोग हो उनको फॉर्म भरवा कर सहायता राशि प्रधान कराया जाएगा। संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस पंचायत में कितने योजनाओं का लाभ पंचायतवासी को मिल रहा है उसका आंकड़ा हमारे सदस्य गांव के प्रत्येक घर-घर जाकर उसका डाटा लेंगे। कार्यक्रम के समापन के दौरान सभी लोगों को बाल विवाह के प्रति शपथ भी दिलवाया गया साथ ही बताया गया कि अगर इस पंचायत में बाल विवाह होता है तो इसका जवाबदेही मुखिया और सरपंच का होगा। इसलिए हम सभी लोग मिलकर बाल विवाह, बाल श्रम को इस पंचायत सहित प्रखंड, जिला, राज्य और अपने देश से इसको मुक्त करें। मौके पर राम सूजन राम, शत्रुघन राम, दीपक कुमार, शिवजी, सुदर्शन पासवान, अरविंद कुमार, चंदन कुमार, संजय कुमार सिंह, अनीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

0 Response to "लाखनडिहरा गांव में पंचायत स्तरीय बैठक कर बाल विवाह के प्रति दिलाया गया शपथ।"

advertising articles 2

Advertise under the article