भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का पुण्यतिथि मनाया गया।
खुसरूपुर। नेहरू युवा केन्द्र पटना के तत्वावधान में प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से भारत रत्न कर्पूरी पुण्यतिथि यंग माइंड एजुकेशन सेंटर खुसरूपुर में मनाया गया । श्रद्धांजलि समारोह में नगर पंचायत खुसरूपुर के उपाध्यक्ष मिंटू कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद अनुज कुमार, फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी, शिक्षाविद भरत कुमार, अजय कुमार, ऋतिक राज वर्मा ने चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित ,पुष्पांजलि किया । मौके पर उपस्थित प्रेम जी ने कहा कि दो बार मुख्यमंत्री रहने के बाद भी अपने लिए वहीं सादगी का पहचान बनाएं रखें । उन्होंने अंतिम व्यक्ति के हक के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे । युवाओं को इनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है । वहीं उपाध्यक्ष मिंटू कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना बिहार समेत पूरे देश के लिए गर्व की बात है । कर्पूरी ठाकुर समाजवादी विचारधारा के प्रणेता थे पूरा भारत इन्हें जन नायक के नाम से जानता है । सादगी और ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे । बिहार में इन्होंने मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी की अनिवार्यता को समाप्त कर गुलामी मानसिकता पर प्रहार किया था । श्रद्धांजलि समारोह में सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया ।
0 Response to "भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का पुण्यतिथि मनाया गया।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.