भगवान भोले नाथ के मंदिर को तोड़कर मस्जिदें बनाई गई :- सोनू द्विवेदी।
बक्सर। वाराणसी की ज्ञानवापी परिसर की एएसआई रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसके बाद बॉक्सर के युवा नेता सोनू द्विवेदी ने कहा कि हिंदुओ को हमेशा टारगेट करने की कोशिश मुसलमानों ने किया है। हमारी संस्कृति और परंपरा हजारों साल पुरानी है। उसे इतिहास के दायरे में कैद नहीं किया जा सकता। वही सोनू द्विवेदी ने बताया कि जितनी प्राचीन संस्कृति और परंपरा हमारी है हम इतिहास से भी परे हैं। हमें इतिहास में कोई क़ैद नहीं कर सकता। हज़ारों वर्षों का इतिहास हमारा है। अभी आपने वाराणसी में देखा होगा। वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम में ज्ञानवापी में एएसआई की रिपोर्ट सामने आई है, एएसआई की रिपोर्ट क्या बताती हैं। बहुत कुछ आपके सामने उदाहरण पेश करता है। सोनू ने कहा कि, प्रभु राम हमारे पूर्वज हैं भगवान कृष्ण हमारे पूर्वज हैं वो सिर्फ हमारी आस्था नहीं हमारी विरासत हैं और हम उस विरासत पर हमे गौरव हैं। मैं मुसलमानो से पूछना चाहता हूँ की एक भी एसा मस्जिद कही दुनिया भर में बताए जहां भगवान शिवजी का लिंग हो, जिसके दिवारे चीख चीख कर ये बताती हो कि मैं सनातन धर्म को प्रमाणित करता हूँ। जिस मस्जिद के अंदर भगवान शंकर भगवान गणेश जी भगवान विष्णु जी की प्रतिमाए मिली हो। खंभे और दिवारो पर त्रिशूल, शंख, चक्र, गद्दा हो, नंदी महाराज मस्जिद की ओर देख कर अपने स्वामि से मिलने की प्रतीक्षा कर ये साबित करता है। की ये सनातन धर्म के ही ये मंदिर हैं, जिसको कट्टरपंथिओ ने तोड़ कर मस्जिद बनाई है। मैं मुसलमानों को बता देना चाहता हूँ की आँख बंद कर हमारे मंदिरों को छोड़ दें। अच्छा हो आपसी सौहार्द कायम रहेगा।
वही सोनू ने कहा कि अयोध्या, मथुरा और काशी में हिंदुओं का प्राण बसता है और प्राण से बढ़ कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है। मेरा मुसलमानों से निवेदन है कि अयोध्या वाले झांकी हमे दिखाने पर विवश न किया जाए। क्योंकि मस्जिद नहीं वह काशी विश्वनाथ जी का मंदिर है और मंदिर तो तोड़ कर मस्जिद बनाई गई है। अगर न्यायालय में हमारे पक्ष में साबुत मिला है तो हमारे लिए गर्व का विषय है। लेकिन यदि हमे केश लड़कर हमे मंदिर मिल रहा है तो किसी प्रकार का कोई आपसी भाईचारा नहीं रहेगा। और जिसको भी हिम्मत होगा ओ काशी मथुरा को रोक कर दिखाएगा! क्योंकि हमारे मंदिरों को कोई छेड़ छाड़ करेगा तो हमे बर्दाशत नहीं है।
0 Response to "भगवान भोले नाथ के मंदिर को तोड़कर मस्जिदें बनाई गई :- सोनू द्विवेदी।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.