-->

Translate

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय सड़क जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय सड़क जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

जोश भारत न्यूज|बिहार

पटना। शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के शुभ अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन बृहद स्तर पर किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम की शुरुआत गांधी संग्रहालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह हेतु प्रशिक्षित युवा स्वयंसेवकों को हरी झंडी ब्रिगेडियर प्रवीण जी, पुलिस अधीक्षक यातायात पटना के प्रतिनिधि,गांधी संग्रहालय के सचिव आसिफ , प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार, नेहरू युवा केन्द्र,पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह, कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस के संयोजक धीरज कुमार द्वारा दिखाई गयी। यह युवा स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनसीसी उड़ान, कम्यूनिटी ट्रेफिक पुलिस, भारत स्काउट गाइड एवं अन्य युवा संगठनों से थे। इन युवाओं का प्रशिक्षण यातायात विभाग एवं कम्यूनिटी ट्रेफिक पुलिस के सहयोग से दिया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह जो 11 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक मनाया जायेगा, के अंतर्गत पटना शहरी क्षेत्र के इनकम टैक्स गोलंबर, डाक बंगला गोलंबर, भट्टाचार्य रोड, बिहार म्यूजियम के  निकट, एवं आर ब्लॉक पुल के नीचे  यह प्रशिक्षित युवा स्वयंसेवक जनमानस में जागरूकता फैलाएंगे एवं सड़क सुरक्षा हेतु प्रचार प्रसार करेंगे।

0 Response to "स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय सड़क जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।"

advertising articles 2

Advertise under the article