अयोध्या रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को देखने नगर में लगाए गए टेलीविजन।
जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरूपुर। नगर के तमाम मंदिरों व चौक चौराहों पर लगाए गए टेलीविजन, जिसमें अयोध्या से लाइव देखे गए प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन उनके द्वारा किए गए पूजन, आरती व रामलला की प्राण प्रतिष्ठा। जिसमें हर चौक चौराहों पर सैंकड़ों के संख्या में राम भक्त मौजूद हुए। बता दें तो पूरे खुसरूपुर नगर को गेरुआ राम ध्वज से सज्जित कर गाजे बाजे बजा भक्ति भावना से झूमे राम भक्त। वहीं भक्तों ने बताया भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या आगमन पर दिवाली मनाई जाती है। उसी तरह 500 वर्षों की तपस्या के बाद आज 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम अयोध्या फिर से वापिस आएं हैं। 22 जनवरी 2024 का दिन देश के लिए बहुत बड़ा दिन हो चुका है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई राममय दिख रहें हैं। वाकई यह भारत देश केलिए बहुत ही ऐतिहासिक क्षण होने वाला है।
0 Response to "अयोध्या रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को देखने नगर में लगाए गए टेलीविजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.