-->

Translate

भगवान राम के विरोधी को करारा जवाब दे रहे है सोशल मीडिया पर वायरल कवि आर्यन तोमर

भगवान राम के विरोधी को करारा जवाब दे रहे है सोशल मीडिया पर वायरल कवि आर्यन तोमर


सोशल मीडिया पर अपने रचना को लेकर प्रसिद्ध कवि आर्यन तोमर का राम मंदिर पर लिखा रचना काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि आर्यन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से है और देश भर के कई कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं। 14 वर्ष की अल्पायु से कविता लिखना शुरू कर चुके आर्यन तोमर का कहना है कि कविता मेरे लिए एक अद्वितीय तरीके से अभिव्यक्ति का माध्यम है, जिसके माध्यम से मैं अपने भावनाओं, विचारों और दृश्यों को शब्दों में पिरोता हूँ। शब्दों का सहारा लेकर मैं जीवन के रंग-रूप, उत्सव, और दुख-सुख को सुनहरे तरीके से दर्शाता हूँ। 



ये शहीदों की ही धरती है बलिदान लिखा जायेगा।

कलम में भरकर अंगारे यशगान लिखा जायेगा।।

और जो मांगते हैं प्रमाण श्री राम का यहां।

गद्दारों की छातियों पर श्री राम लिखा जायेगा।।



तुम्हारे लिए तुम्हारे जैसे हैं मेरे लिए मेरे जैसे हैं

कैसे बताऊं आखिर मैं राम असल में कैसे हैं


जिस राम नाम से देखो छुआछूत बढ़ जाते हैं

वो राम ही गंगा के तट पर केवट से चरण धुलवाते हैं


जिस राम नाम से देखो जातिवाद बढ़ जाते हैं

वो राम ही वन में देखो शबरी का झूठा खाते हैं


जिस राम नाम से ही सृष्टि सारी चलती है

उस राम नाम से ही अंधे को दृष्टि मिलती है


जिस राम नाम से ही भक्ति में हम खो जाते हैं

उस राम नाम से ही प्रभु के हम हो जाते हैं



जिस राम से जीवित है मर्यादा, 

क्या उस राम को भी अच्छे बुरे में बाट दोगे

जिस बाजू पर राम लिखा हो 

क्या उस बाजू को भी काट दोगे


0 Response to "भगवान राम के विरोधी को करारा जवाब दे रहे है सोशल मीडिया पर वायरल कवि आर्यन तोमर"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article