युवा उत्सव में लग रहा है हुनर को पंख।
पटना। भारत सरकार युवा कार्यकर्म एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार की ओर से राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन रविन्द्र भवन पटना में किया गया । समारोह का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आलेकर ने दीप प्रज्वलित कर किया । अपने संबोधन उन्होंने कहा कि युवा नौकरी देने बाला बने । आज भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है । युवा देश का वर्तमान है कोई परिवर्तन में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है । स्वागत भाषण राज्य निदेशक अंशुमान दास ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केन्द्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने किया । पीआईबी के अपर महानिदेशक मालवीय जी एवं एन एस एस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ हीना रानी ने अपना विचार प्रकट किया । युवा उत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, नृत्य, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मौके पर जिला युवा अधिकारी चितरंजन मंडल,अमित कुमार, रश्मि सिंह, सुशील कुमार, एसपी कर्ण, शिवजी राम,शिवनारायण दास,राजू , रविन्द्र मोहन, सविता कुमारी, चंदेश्वर पांडेय, रानू कुमारी,राजीब कुमार,प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी, बिहार एड्स कंट्रोल सोसायटी के आलोक कुमार,साहित्यकार शिवनारायण प्रसाद समेत पूरे बिहार से युवा प्रतिनधियों ने भाग लिया ।
0 Response to "युवा उत्सव में लग रहा है हुनर को पंख।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.