इन्फैंट जीसस अकादमी और जे.एम.टी. इंटरनेशनल स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने पहला स्थान पर दर्ज कराया अपना नाम।
खुसरूपुर। दिनांक 30 दिसंबर 2023 शनिवार को पटना के मौर्य होटल में 'ली मार्शल आर्ट' के तत्वाधान में '1st आर.ए.वी.एस.डी. मेमोरियल स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023' का संपन्न हुआ। जिसके संस्थापक अविनाश कुमार ली तथा इस मैच के व्यवस्थापक अभिजीत कुमार सिंह थें। कायमपुर, खुसरूपुर स्थित विद्यालय 'इन्फैंट जीसस अकादमी' के मैदान में चल रहे 'फाइट टू फिटनेस कराटे' क्लास से 14 छात्र एवं छात्राएं भाग लिएं। जिसमें 13 बच्चें गोल्ड तथा 1 बच्चें सिल्वर मेडल लाया। अगम सिंह 'काता इवेंट' आग्रिमा सिंह, निष्ठा प्रीत, अंश गुप्ता, नारायणी, विशाखा, नव्या, नेहा, खुशबू, वंशिका गौरव आर्य, विवेक कुमार, महावीर कुमार सिंह, को गोल्ड मेडल तथा शिवम कुमार को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में 'फाइट टू फिटनेस' कराटे क्लास की ओर से ख्याति सिंह, आदिति सिंह, जागृति कुमारी, एवं रघुवीर कुमार ने ऑफिशियल में अच्छा काम कर नाम रौशन किया। वहीं 'जे.एम.टी. इंटरनेशनल स्कूल' रवाईच के 2 छात्र ने भाग लिया जिसमें सौर्या लक्ष्य गोल्ड और आरुषि कुमारी को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य जय शर्मा तथा सभी शिक्षकों के द्वारा व्हाट्स के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। इस जीत पर 'फाइट टू फिटनेस' कराटे के फाउंडर सेंसई सुमन कुमार सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ साथ आने वाले नए साल की भी शुभकामनाएं देते हुए एक संदेश दिया, आने वाले नए साल 2024 में सभी खिलाड़ियों अच्छे प्रयास से आगे बढ़ें तथा सामाज के एक सच्चे स्वस्थ और अच्छे नागरिक बने।
0 Response to "इन्फैंट जीसस अकादमी और जे.एम.टी. इंटरनेशनल स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने पहला स्थान पर दर्ज कराया अपना नाम।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.