-->

Translate

आपदा से लड़ने के लिए तैयार छात्र-छात्रा, रवि प्रकाश।

आपदा से लड़ने के लिए तैयार छात्र-छात्रा, रवि प्रकाश।

जोश भारत न्यूज|बिहार
फतुहा। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से पटना जिला के फतुहा प्रखंड के +2 हाई स्कूल फतुहा मे प्राचार्य सुभाष चंद्र जी के छत्रछाया में पटना जिला के आपदा मित्र रवि प्रकाश की ओर से विद्यालय के बच्चे को बाल विवाह,दहेज उन्मूलन एवं नशा मुक्ति,सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर विद्यालय के बच्चे को किया गया जागरूक वही आपदा मित्र रवि प्रकाश ने बताया कि, सड़क पार करते समय पहले दाएं,फिर बाएं तथा सामने देखकर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही सड़क पर करें, दो पहिया गाड़ी चलाते समय हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें, और बच्चों को आपदा से डरने की जरूरत नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है वही स्कूल के लिपिक ठाकुर दिनेश कुमार सिंह जी ने बताया कि आपदा मित्र रवि प्रकाश जी के द्वारा लगातार हमारे विद्यालय में बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं।

0 Response to "आपदा से लड़ने के लिए तैयार छात्र-छात्रा, रवि प्रकाश।"

advertising articles 2

Advertise under the article