रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर तमाम देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए; गौतम साहू टी०एन०बी० महाविद्यालय अध्यक्ष।
भागलपुर। भाई- बहन का रिश्ता बेहद खास होता है, यह खून के रिश्तों का नहीं, बस प्रेम के रिश्तों का मोहताज होता है। हिंदू धर्म में राखी का त्योहार भाई–बहनों के लिए बेहद खास होता है भले ही भाई–बहनों के रिश्ते में मनमुटाव बढ़ जाए लेकिन यह त्योहार रिश्ते में मिठास लाता है, भाई से बहन दूर क्यों ना हो परन्तु रक्षाबंधन में दोनो आपस में मिलते हैं भाई एवं बहनों के बीच यह अटूट सम्बन्ध को गहरा व्क्त करता है।
0 Response to "रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर तमाम देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए; गौतम साहू टी०एन०बी० महाविद्यालय अध्यक्ष।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.