दुबे बाबा मंदिर में, नागपंचमी पुजा को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।
जोश भारत न्यूज|झारखंड
देवघर| सोमवार को झारखंड के बाबा नगरी देवघर के निकट सारवा गांव के गोला बाजार में स्थित दुबे बाबा मंदिर में आज 7वीं सोमवारी के शुभ अवसर पर शिव मंदिर में पुजा के बाद, नाग पंचमी पुजा को लेकर श्रद्धालुओं का जमकर भीड़ देखने को मिला है। बतादे तो मंदिर में सुबह के 3 बजे से ही भक्तों का आगमन होना प्रारंभ हो गया। आज के दिन जिन-जिन के घरों में गाय होते हैं वे लोग इस मंदिर में गाय का दूध बाबा मंदिर में अर्पित करते हैं। लगभग दूध 20 किलो से भी अधिक हो जाते हैं, और उस दूधों का प्रसाद के रूप में खीर बना कर पूरे गांव में वितरण किया जाता है। आपको बता दूं तो, यह दुबे बाबा मंदिर में किसी भी व्यक्ति के सांप, बिच्छू या किसी अन्य प्रकार के जीव जंतु के काटने से तुरंत दुबे बाबा मंदिर के अंदर ले जाकर बाबा का पूजा करने से और उस मंदिर के अंदर स्थित एक कुआं जिसका पानी निकाल उस व्यक्ति के ऊपर डालने से चोटिल व्यक्ति ठीक हो जाता है। यह सच है। ऐसा पूरा गांव वालों का मानना है।
0 Response to "दुबे बाबा मंदिर में, नागपंचमी पुजा को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.