-->

Translate

"ऑल इन वन" द्वारा "द चॉकलेट रूम" में ओपन माइक का आयोजन कराया गया

"ऑल इन वन" द्वारा "द चॉकलेट रूम" में ओपन माइक का आयोजन कराया गया


रविवार 6 अगस्त को मित्रता दिवस के अवसर पर पटना के सगुना मोर के समीप स्थित "द चॉकलेट रूम" में "ऑल इन वन - ग्रो विथ अस" ओपन माइक का आयोजन कराया गया। विदित हो की "ऑल इन वन" बिहार का एक ऐसा प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित मंच है जहां अब तक सैंकड़ों प्रतिभागियों को अपने कला और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिला है। 


"ऑल इन वन" के सह संस्थापक श्री रणवीर कुमार ने अपनी गिटार और सुरीली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए सबको मित्रता दिवस की बधाई दी एवं सारे प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। वहीं "ऑल इन वन" के सह-संस्थापक श्री अवनीश महादेवन ने प्रतिभागियों का होंसला बढ़ाते हुए "ऑल इन वन" को पुनः हाउस फुल शो बनाने के लिए सबको धन्यवाद दिया।


इस आयोजन में संगीतकारों, शायरों, कवियों, हास्य कलाकार,  रैप गायक जैसे दर्जनों मंझे हुए कलाकारों का तांता लगा रहा।


मंच का संचालन लेखक श्री सिद्धार्थ मोहन द्वारा किया गया। युवा समाज सेवक श्री प्रियेश सिंह एवं श्री अभिषेक ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि "ऑल इन वन" बिहार के युवाओं के व्यक्तित्व को निखारने का एक उत्तम मंच है।


कार्यक्रम में श्री कृष्णा श्रुतिधर, श्री सितेंद्र जांगिड़, सुश्री जयश्री सिन्हा, सुश्री रिद्धि चौधरी, श्री जय सिंह राठौड़, श्री सुहास बानेकर, श्री जय, श्री सुभाष नागर, श्री पवन, डा. सत्य प्रकाश नारायण, श्री रोहित कुमार, श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, श्री नीतिकेश चंद्रा, श्री अंकित कुमार, श्री आदित्य सूर्यवंशी, श्री शिव नयन, श्री मो. शाहिद समेत अन्य लोगों ने भाग लिया।


प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र सौंपने के बाद "ऑल इन वन" के संस्थापक श्री रणवीर एवं श्री अवनीश ने कहा कि बहुत जल्द ही ऑल इन वन के अगले कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा जिसकी आधिकारिक सूचना ऑल इन वन के सोशल मीडिया हैंडल द्वारा जल्द ही जारी  की जाएगी।

0 Response to ""ऑल इन वन" द्वारा "द चॉकलेट रूम" में ओपन माइक का आयोजन कराया गया"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article