-->

Translate

77वां स्वतंत्रता दिवस पर, प्रभु जगतबंधु कॉलेज के 41 बटालियन।

77वां स्वतंत्रता दिवस पर, प्रभु जगतबंधु कॉलेज के 41 बटालियन।

जोश भारत न्यूज|बिहार
हावड़ा| आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के 77वां वर्ष के शुभ अवसर पर "प्रभु जगतबंधु कॉलेज" जिसे अंदुल कॉलेज के नाम से भी जाना जाता है, हावड़ा जिले के अंदुल में उपस्थित स्नातक कॉलेज जिसमें 41 बंगाल बटालियन एन०सी०सी० के 15 अगस्त 2023 को प्रभु जगतबंधु कॉलेज के कैडेट्स के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस कार्यक्रम में "श्रीमती सुब्रत डे अध्यक्ष गवर्निंग बॉडी" प्रभु जगतबंधु कॉलेज "डॉ० सुब्रतो कुमार रॉय" प्रधानाचार्य प्रभु जगतबंधु कॉलेज, "डॉ० पूर्ण चंद्र मैती" प्रधानाचार्य आचार्य जगदीश चंद्र बसु कॉलेज, "मेजर पलाश कुमार पात्रा" कॉय कमांडर प्रभु जगबाधु कॉलेज और कई प्रोफेसर स्टाफ पूर्व एन०सी०सी० कैडेट और सामाजिक गरिमा की शानदार उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही एन०सी०सी० कैडेट्स ने निकाला तिरंगा यात्रा और तिरंगा के सम्मान में किए परेड, इस दौरान राष्ट्रभक्ति गीत और नृत्य से कलाकारों ने लोगों को मंत्रमुग्ध भी किया। और उपस्थित एन०सी०सी० कैडेट्स, एवं कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस प्रोग्राम में अल्मुनियम कैडेट्स सोमनाथ कुमार, कौशिक कुमार, विश्वजीत, अजय, प्रिंस कुमार पटवा और अन्य अल्मुनियम एन०सी०सी० कैडेट्स का बड़ा सहयोग रहा है।

0 Response to "77वां स्वतंत्रता दिवस पर, प्रभु जगतबंधु कॉलेज के 41 बटालियन।"

advertising articles 2

Advertise under the article