-->

Translate

दुखहरण बाबा मंदिर में शिवजी पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़:सारवां।

दुखहरण बाबा मंदिर में शिवजी पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़:सारवां।

जोश भारत न्यूज|झारखंड
देवघर। बाबाधाम के निकट सारवा गांव में स्थित दुखहरण बाबा मंदिर में आज सावन की पहली सोमवारी को सुबह 5 बजे से ही दुखहरण बाबा मंदिर में भोलेनाथ पे जल चढ़ाने के लिए भक्तों की लंबी कतार लग चुकी है। सावन की पहली सोमवारी पर मंदिर को खासतौर से सजाया गया है। बहुत जगहों से भक्तों का वाहनों द्वारा बाबाधाम मंदिर में आगमन हो रहा है। और बाबाधाम के शिवगंगा में स्नान कर बाबाभोले को जल अर्पित कर सीधा सारवा के दुखहरण बाबा मंदिर में पहुंच राहें हैं भक्त। बता दे तो दुखहरण बाबा मंदिर में शुरुआत से ही साक्षात शिवजी और मां पार्वती के साथ साथ नंदी महाराज, मां दुर्गा, मां काली, मां शीतला, मां बगुला, विराजमान हैं। साथ ही दुखहरण बाबा मंदिर में शनिदेव और बजरंगबली, का भी मंदिर विराजमान है। इस मंदिर में शनिदेव और मां बगुला का प्रतिमा हाल ही 2023 के आरंभ में बनाई गई है। इस मंदिर की बनावट बबाधाम के शिव मंदिर के ही जैसा है। इस मंदिर में बहूत ही श्रद्धा से पहुंच रहें हैं शिवजी के भक्त।

0 Response to "दुखहरण बाबा मंदिर में शिवजी पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़:सारवां।"

advertising articles 2

Advertise under the article