एक अदभुत प्रतिभा की धनी श्वेता महिंद्रा ने लिखी पुस्तक
श्वेता महिंद्रा , एक अद्भुत प्रतिभा की धनी , जिन्होंने अपना बी.टेक. की डिग्री आई . आई . टी . रूरकी से की है और वर्तमान में आप रिलायंस जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में बतौर ऐ .वी . पी .के पदभार पर कार्यरत हैं .आज का दौर टेक्नोलॉजी का दौर है , जहाँ इन्हें टेक्नोलॉजी का इनसाइक्लोपीडिया कहा जाए तो भी कोई अतिश्योक्ति नहीं है. टेक्नोलॉजी के दौर में इन्होने अपने भीतर छिपे लेखक को पहचाना और समाज को एक पुस्तक देकर पाठकों को चौंका दिया . इनकी पुस्तक का नाम है , मेनी विज़न्स , मेनी वर्ल्डस , यह पुस्तक अपने आप में अलग तरह की पुस्तक है जिसका विषय वस्तु कभी सागर की गहराई को छूता है तो कभी लहरों की चपला बयां करता है . इस पुस्तक में जिस प्रकार टेक्नोलॉजी के विषय वस्तु को छुआ है और ईश्वर , प्रकृति के नियमों की चर्चा अत्यधिक बारीकी से की है , कभी इस पुस्तक में आपको टेक्नोलॉजी की आसमान से ऊपर उड़ान मिलेगी तो कभी उसमे टेक्नोलॉजी के पीछे छुपे गूढ़ रहस्यों की सागर से भी गहराई , इस गहराई से ऊंचाई तक की यात्रा में पाठकों को सीप में छिपे मोती पुस्तक के शब्दों के रूप में अवश्य प्राप्त होंगे ,इस पुस्तक में लेखक का टेक्नोलॉजी को देखने और परखने का दृष्टिकोण कल्पना से परे है , इस पुस्तक में अंतरिक्ष और समय के काल के आयमों आयामो पर लेखक ने कलम चलायी है , इन्होने इसमें पुरातन इतिहास , पौराणिक कथाएं , टेक्नोलॉजी और भविष्य में आने वाली टेक्नोलॉजी पर अद्भुत तरीके से शब्दों के माध्यम से अपने भाव प्रकट किये हैं और उन सिदांतों को विज्ञान की कसौटी पर खरा उतारा है।
इन्होने अपनी पुस्तक में इस बात पर ज़ोर दिया है की कैसे हमें समस्याओं का समाधान या फिर कई प्रश्नों का उत्तर हमारे भूत काल , या इतिहास से प्राप्त होता है. इस पुस्तक में पौराणिक ग्रंथ रामायण , गीता , महाभारत के उन रहस्यों पर बात हुई है जो आज के दौर में आज की टेक्नोलॉजी के समक्ष किस प्रकार खरे उतारते हैं , इन्होने इस पुस्तक में सुमेरियन ,इंडस वैली सभ्यता और अन्य सभय्ताओं के टेक्नोलॉजी अडवांसमेंट्स को भी छुआ है .प्रत्येक काल और दौर में एक नयी सहायता का प्रारम्भ होता है और फिर वो सभ्यता शून्य से शिखर तक पहुंचती है और फिर सब कुछ एक दिन शुन्य हो जाता है . कई सभ्यतों के कीकिस्से , कहानियाँ , टेक्नोलॉजी पर चर्चा , आने वाले समय में आगामी टेक्नोलॉजी जैसा मेटवरसे , एस्ट्रोनॉमी , तो कभी इतिहास के पन्न्नै पलटने लगेगी , तो कभी अंतरिक्ष के स्वरुप को द्दर्शन कराएगी , कभी जीवन से दर्शन की और ले जायेगी to कभी कई देशों की सभ्यता , संस्कार ,से परिचित कराएगी आपको तो यक़ीन मानिये जब आप अपने ड्राइंग रूम के सोफे पे बैठबैथ के कॉफ़ी के साथ ये पुस्तक आपको निश्चित ब्रह्माण्ड में ले जायेगी और अगर आपने इस पुस्तक को आँख बंद कर के कर्मा योगी की तरह साध लिया तो आपको अपने भीतर के ब्रह्माण्ड में ले जायेगी , कहा गया है जिन खोजा तीन पाइयाँ , तो आप भी अगर इतिहास और ब्रह्माण्ड के सूत्रों को टेक्नोलॉजी के हवाले से जानने के इच्छुक हैं , तो ये पुस्तक आपकी लाइब्रेरी में एक उस नाग मणि की तरह है जिसका प्रकाश अलोकिक होता है और जिसकी खोज में इतिहास के कई रहस्य होते हैं। पुनर्जन्म का इतिहास में महत्व और समानांतर दुनिया को इन्होंने अपने अलग अंदाज़ में वर्णन किया है , और पढ़ने पर लगता है , अरे हमने कभी ये क्यों नहीं महसूस किया । पुस्तक पढ़ने के शोकीन लोग इस पुस्तक की चर्चा एक नये तरीक़े से विचारों की प्रस्तुति बता रहे हैं , जो सिर्फ़ एक बहुमुखी प्रतिभा का धनी ही कर सकता है । लेखिका ने हर जगह को ख़ुद भ्रमण करके महसूस किया है और इस पुस्तक में अधिकांश तस्वीरें उन्होंने स्वयं ही क्लिक की हैं।
बहुत से लोगों ने जब इस पुस्तक के बारे में सुना तो पढ़ना चाहा लेकिन अंग्रेजी में होने के कारण नहीं पढ़ पाये , इस मुश्किल को आसान करने के लिए अब ये पुस्तक जल्दी ही हिन्दी भाषा में भी उपलब्ध होगी , जिससे ये हर व्यक्ति तक पहुँच सके।
0 Response to "एक अदभुत प्रतिभा की धनी श्वेता महिंद्रा ने लिखी पुस्तक"
एक टिप्पणी भेजें