खुसरूपुर, दिव्यांगजनो के प्रमाण पत्र को लेकर महादेव हाई स्कूल में शिविर आयोजित
खुसरूपुर।
महादेवा उच्च माध्यमिक विद्यालय में अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहारसरकार दीपक कुमार सिन्हा प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि एवं जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह के आदेश के आलोक में 1 से लेकर 18 वर्ष तक के सभी तरह के दिव्यांगजनों का दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाने एवं जिन्हें प्रमाण पत्र पूर्व से बना हुआ था उन्हें यूडीआईडी कार्ड बनाने का एक दिवसीय शिविर का आयोजन महादेव हाई स्कूल खुसरूपुर में किया गया, जिसमें कुल रजिस्ट्रेशन 91 लोगों को किया गया है जिसमें मेडिकल टीम के द्वारा चिन्हित कर कुल 58 दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने का अनुशंसा किया गया मेडिकल टीम में उपस्थित डॉक्टर अमरेश प्रसाद सिन्हा डॉक्टर आर्थिक राजा आर डॉक्टर पूनम कुमारी डॉ शांता डॉ सूरज कुमार एव डीपीओ शिक्षा परियोजना पटना से शशी कुमार अखिलेश्वर पंडित चंद्र मोहन कुमार अभिजीत तिवारी संजीव कुमार राज्य सूचना पदाधिकारी पीडब्ल्यूडी बिहार से शिशुपाल कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खुसरूपुर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार,प्राचार्य मधुरिमा कुमारी, खुसरूपुर बीआरसी से मनी मानी वरुण कुमार, गौरव कुमार एसीबी से एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।
0 Response to "खुसरूपुर, दिव्यांगजनो के प्रमाण पत्र को लेकर महादेव हाई स्कूल में शिविर आयोजित"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.