-->

Translate

बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता बच्चों के पाठ्यक्रम में हो शामिल: नितेश

बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता बच्चों के पाठ्यक्रम में हो शामिल: नितेश


अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश सिंह कछवाहा ने कुंवर सिंह की वीरता बतायी।

पटना। अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश सिंह कछवाहा ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर उनको याद किया। कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह 1857 के सबसे वीर योद्धा थें। उन्होंने अंग्रेजों को खदेड़ अपनी बहादुरी का परिचय दिया। बिहार को और देश को इनके ऊपर गर्व है। कुंवर सिंह आरा के जगदीशपुर के थे। उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में वीरता की मिसाल कायम की। अपनी शौर्य व वीरता से राज्य और देश में अंग्रेजी हुकूमत को घुटने पर टिका दिया। उन्होंने अपने हाथ को काट कर गंगा में प्रवाहित किया था। ऐसे वीर योद्धा की जयंती पर बिहार में कई जगहों पर कार्यक्रम हुए। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश सिंह कछवाहा ने शिरकत किया और बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता की कहानी लोगों को बताई और जानकारी दी। इस क्रम में बाबू वीर कुंवर सिंह की पटना स्थित प्रतिमा जो वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क में है। वहां माल्यार्पण भी किया और उन्होंने यह भी कहा कि उनके नाम पर राष्ट्रीय छुट्टी घोषित हो और राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित हो। विजयोत्सव के ऊपर और इनकी वीरता को बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल करके पढ़ाया जाए और उनका किला को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए। देश और दुनिया से आए हुए लोगों को उनकी वीरता की जानकारी हो। अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा दल के पदाधिकारी भी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

0 Response to "बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता बच्चों के पाठ्यक्रम में हो शामिल: नितेश"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article