-->

Translate

भारत मंच एवं कत्थक धरोहर द्वारा कर्त्तव्य पथ पर सांस्कृतिक संध्या एवं दिल्ली रत्न सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

भारत मंच एवं कत्थक धरोहर द्वारा कर्त्तव्य पथ पर सांस्कृतिक संध्या एवं दिल्ली रत्न सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


आजादी के 75 साल के जश्न अमृत महोत्सव पर 75 कलाकर 75 मिनट की यादगार प्रस्तुति से आजादी के गुमनाम नायकों को दी श्रद्धांजलि 

कार्यक्रम में भारत मंच द्वारा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के 12 विभूतियों को मिला दिल्ली रत्न सम्मान



24 अप्रैल 2023 : दिल्ली के इंडिया गेट के कर्त्तव्य पथ पर भारत मंच एवं कत्थक धरोहर द्वारा सांस्कृतिक संध्या एवं दिल्ली रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l आजादी के 75 साल के जश्न अमृत महोत्सव पर देश भर से आए 75 कलाकर ने 75 मिनट की यादगार प्रस्तुति से आजादी के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया l कार्यक्रम में भारत मंच के अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी एवं मुख्य अतिथि गवर्नमेंट ऑफ मध्य प्रदेश के एग्रीकल्चर वेलफेयर मिनिस्टर कमल पटेल द्वारा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के 12 विभूतियों को दिल्ली रत्न से सम्मानित किया गया l दिल्ली रत्न से सम्मानित होने वाले में डाक्टर डॉ मधुसूदन मित्तल, डॉ पंकज कुमार, अनिल कुमार यादव, प्रवीण शर्मा, मिली अरोड़ा, स्माइली फाऊंडेशन, डॉ सतीश अग्रवाल , डॉक्टर एस एस गिल, योगी सुमित गुप्ता, डॉक्टर एम ए खान, धीरज प्रधान एवं स्वेता गर्ग प्रमुख थे l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कमल पटेल के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर सत्यनारायण जटिया भी मौजूद थे l 

 सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने प्रख्यात कलाकार सदानंद विश्वास के निर्देशन में "एकात्मा" नाम से अपनी प्रस्तुति में असम, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, गुजरात मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के जनजातीय और लोकनृत्यों की मनोरम प्रस्तुति एवं कुचिपुरी, मोहिनीअट्टम और कथकली लोक मृत्य की प्रस्तुति से गुमनाम नायकों को श्रृद्धांजलि देते हुए अदभूत प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया l 

भारत मंच के अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे भूले हुए स्वतन्त्रता सेनानियों को समर्पित था, जिनके नाम से भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास में एक पृष्ठ भी नहीं मिलता है l 

कथक धरोहर के सदानंद विश्वास ने बताया कि अपनी प्रस्तुति एवं रचना के माध्यम से हम भारतीय नृत्य रूपों की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को फैलाना चाहते हैं l 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल पटेल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए मंच से अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि भारत मंच और कत्थक धरोहर मध्य प्रदेश सरकार के लिए भी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंl कार्यक्रम में लगभग 6000 दर्शकों की भीड़ रही |

0 Response to "भारत मंच एवं कत्थक धरोहर द्वारा कर्त्तव्य पथ पर सांस्कृतिक संध्या एवं दिल्ली रत्न सम्मान समारोह का हुआ आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article