-->

Translate

पश्चिम बंगाल की हालात दिन व दिन बद् से बद्तर होते जा रही है - शैलेंद्र चौधरी

पश्चिम बंगाल की हालात दिन व दिन बद् से बद्तर होते जा रही है - शैलेंद्र चौधरी


 राम नवमी के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भड़की हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता से जमालपुर विधानसभा प्रभारी शैलेंद्र चौधरी ने कहा बंगाल में चुनाव हो या उसके बाद हजारों लोगों के ऊपर पथराव, आगजनी, बम फेंकना ये आम बात बन गई है। ममता बनर्जी के राज में जिस तरह से पत्रकारों पर हमले हुए, रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव हुआ है, इससे ज्यादा शर्मनाक क्या होगा। जो लोग प्रेस की स्वतंत्रता की बात करते हैं वो आज चुप क्यों हैं?

पश्चिम बंगाल की हालात दिन व दिन बद् से बद्तर होते जा रही है और वहां धार्मिक विषमता बहुत ही तेजी से बदल रहा है।

मुझे लगता है कि हम कश्मीर का राग अलापने रह जाएंगे और बंगाल हिन्दू मुक्त हो जाएगा।

महाराष्ट्र, गुजरात, बंगाल के साथ बिहार के सासाराम में राम नवमी की शोभा यात्रा पर जिहादियों का हमला हुआ हैं।


यकीन मानो पाप का घड़ा भरता जा रहा हैं बस फूटने ही वाला हैं। श्रीमद् भगवद्गीता में लिखा है 


"अहिंसा परमो धर्मः धर्म हिंसा तथैव च:"

अगर सनातन धर्म के लोगो पर प्रतिघात किया जाएगा तो वह शास्त्र छोड़कर शस्त्र भी उठा सकते हैं क्योंकि धर्म के लिए की गई हिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है और संविधान में भी लिखा है अपनी सुरक्षा स्वयं करें 

आतंकवादियों से अगर हमें लड़ना पड़ा तो सनातन धर्मी अपने शास्त्र और शस्त्र दोनों के साथ तैयार बैठे हुए हैं। उन्हे जिसकी जरूरत है उसका उपयोग हम अच्छे से कर सकते हैं।

0 Response to "पश्चिम बंगाल की हालात दिन व दिन बद् से बद्तर होते जा रही है - शैलेंद्र चौधरी"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article