-->

Translate

समाजशास्त्र विभाग, पटना कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

समाजशास्त्र विभाग, पटना कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


पटना कॉलेज समाजशास्त्र विभाग में दिन मंगलवार क्षमता - संवधर्न कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता : 21वीं सदी में समाजशास्त्र विषय रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रतिभागियों को प्रथम - मो० जमाल असरफ, (तृतीय वर्ष) द्वितीय- प्रियांषु मिश्रा व अंजली परमार (प्रथम वर्ष) तथा 

राजा बाबू (तृतीय वर्ष) को • पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो० डा० तरुण कुमार, समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष अविभाश कुमार, समन्वयक के रूप में डा0 संध्या कुमारी निर्नायक मंडल के रूप में डा0 चिरंजीव कुमार ठाकुर डा० शीतल शर्मा, डा० असलमा परवीन ने सफलतापू अपनी भागीदारी दिखाते हुये इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।

0 Response to "समाजशास्त्र विभाग, पटना कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन "

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article