
पटना में हुआ इंफुलेंसर मीट- अप
आज़ के इस युग में सोशल मीडिया से शायद ही कोई होगा जो नहीं जुड़ा होगा ।
पटना स्थित द कैफे इंस्टा रेस्टुरेंट में हुआ ब्लॉगर और सोशल मीडिया इनफ्लूंसर मीट - अप जिसमें पटना समेत पुरे बिहार के इनफ्लुंसर एक साथ मिले जिसमें, बीइंग बिहारी , एक्सप्लोर बिहार , पटना ब्लॉगर , छपरा क्लिकर , गया बिट्स , बिंदास बिहारी , बीटेक चाय वाला* जैसे लगभग 30 से ज्यादा इनफ्लूंसर एक साथ मिले ।
इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में द कैफे इंस्टा रेस्टुरेंट के मालिक अंकित कुमार और आलोक कुमार ने भी अपना पुरा योगदान दिया।
इस कार्यक्रम को आयोजित गजब पटना ( इंस्टा पेज ) और द कैफ़ इंस्टा रेस्टुरेंट ने किया जिसमें बिहार से दो ब्रैंड जो मड फर्म और मुफ़्ट चिप्स ब्रांड ने भी अपना प्रोडॉक्ट को सबके बीच रक्खा।
आयोजक: गजब पटना ,मक्कू एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड
0 Response to "पटना में हुआ इंफुलेंसर मीट- अप"
एक टिप्पणी भेजें