-->

Translate

यश पालीवाल ज्योतिष की दुनिया में एक उभरता सितारा

यश पालीवाल ज्योतिष की दुनिया में एक उभरता सितारा

 


यश पालीवाल नाथद्वारा राजस्थान से है वो देश विदेश में ज्योतिष की सेवाएं दे रहे। यश ने अपने करियर की शुरुआत इलेक्टिकल इंजिनियरिंग से की थी । Multi National Company में कुछ समय नौकरी करने बाद ,यश ने नौकरी छोड़ अपना कैरियर पूरा एस्ट्रोलजी में लगा दिया, यश बचपन से ही ज्योतिष सीखते थे, अध्यात्म में उनकी रुचि थी, उनका पारिवारिक जीवन भी अध्यात्म से भरा था, जीवन के शुरुआती दौर में यश ने काफी संघर्ष देखा, और वो संघर्ष आखिर क्यों आ रहा है  इसकी खोज ने हो यश को ज्योतिष बना दिया, यश को ज्योतिष सीखने की प्रेरणा अपने पिता से मिली थी , उनके पिता अरुण कुमार पालीवाल भी  ज्योतिष रत्न और आयुर्वेद रत्न है। उन्होंने ही यश को ज्योतिष सीखने की  प्रेरणा दी । यश के दादा जी डॉक्टर नरेंद्र कुमार पालीवाल एक सफल वैद्य थे साथ ही उन्हें हस्त रेखा शास्त्र और ज्योतिष  विद्या में महारत हासिल थी। आज यश भी अपनी इस ज्योतिष विद्या से देश विदेश में लोगो का मार्गदर्शन कर रहे है यश बताते है कि जन्म कुंडली में खराब ग्रहों का उपाय कर के और अच्छे ग्रहों का रत्न धारण कर जीवन में बहुत बदलाव लाया जा सकता है। और ज्योतिष हमे सही दिशा में कर्म करना  सिखाता है । और सही कर्म कर के हम अपना भाग्य खुद लिख सकते है ।


हालहीं में यश ने स्टार्स एंड जेम्स की शुरआत की है जिसमें जन्म कुंडली को देख कर , जन्म कुंडली अनुसार सही रत्न का मार्गदर्शन किया जाता है । और प्राकृतिक रत्न कम मूल्य पर उपलब्ध कराए जाते है  साथ ही खराब ग्रहों की शांति के ज्योतिषि उपाय बताए जाते है।



For more information 

www.yashpaliwal.com

0 Response to "यश पालीवाल ज्योतिष की दुनिया में एक उभरता सितारा "

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article