-->

Translate

‘’इक़रा क्लासेज’’बलिया,बिरौल,दरभंगा के  द्वारा  हर एक साल की भांति इस साल भी 12वीं आर्ट्स के छात्र-छात्राओं को दी गई सफलता के मंत्रों के साथ विदाई

‘’इक़रा क्लासेज’’बलिया,बिरौल,दरभंगा के द्वारा हर एक साल की भांति इस साल भी 12वीं आर्ट्स के छात्र-छात्राओं को दी गई सफलता के मंत्रों के साथ विदाई


बिरौल प्रखंड के  ‘’इक़रा क्लासेज’’बलिया,बिरौल,दरभंगा,में हर साल की भांति इस साल भी बिदाई समारोह (Farewell Party) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में विक्रम सर ने बच्चों को परीक्षा में सकारात्मक रुप से बिना डरे हुए अपना शत्-प्रतिशत देने का हौसला  बढाया

 मौके पर  उपस्थित संस्थान के सह-संचालक  जहाँगीर सर  ने बच्चों को समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने की बात कही साथ ही उन्होने कहा कि  ऑबजेक्टिव प्रश्न को बारीकी से पढ़कर ओएमआर सीट में दिए गये गोले को ध्यान पूर्वक भरने कहा है

और इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के मुख्य शिक्षक  शहनवाज़ सर  ने बच्चों को ईमानदारी की पाठ बताते हुए कहा कि अपने ज्ञान की बदौलत आपलोग जितना अंक लाएंगे वही आपके लिए सर्वश्रेष्ठ अंक होगा ||

वहीं उपस्थित संस्थान के सह-शिक्षक कुरैशी जहाँगीर सर ने छात्र-छात्राओं से परीक्षा के दौरान सावधानी बरतने  की बात कही है, तथा बच्चों को पूरे परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने की बात कही है ||

 अंत में संस्थान के द्वारा इस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं शिक्षक गण द्वारा बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया,जिन बच्चों ने पूरे साल में विषय वार सप्ताहिक/ मासिक टेस्ट में अच्छा अंक प्राप्त किया है  साथ ही उन्होंने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया।

0 Response to "‘’इक़रा क्लासेज’’बलिया,बिरौल,दरभंगा के द्वारा हर एक साल की भांति इस साल भी 12वीं आर्ट्स के छात्र-छात्राओं को दी गई सफलता के मंत्रों के साथ विदाई"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article