शराबबंदी पर नीतीश की ढुलमुल रवैया बिहार के लिए घातक - संजय कुमार झा
पटना - सुवे में शराबबंदी बनी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गले की फांस उक्त बातें अर्थशास्त्री पंडित संजय कुमार झा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि बड़ा और छोटा भाई ने मिलकर बिहार के दो पीढ़ी को नष्ट कर दिया । लालू ने जहाँ जातिवाद के सहारे सता में बने रहे तो नीतीश पलटी मार मार कर सत्ताशीन है । बिहार में जहाँ लालू प्रसाद ने प्रखंडस्तरीय शराब की दुकान खोलने की छूट दिया तो नीतीश एक कदम और आगे बढ़कर पंचायत स्तर पर धड़ल्ले से देशी विदेशी शराब का दुकान का लाइसेंस दिया गया और बिहार के लोग छूटकर शराब पिया सबको शराबी बनाकर पाँच से छह हजार करोड़ का टैक्स बसूला । नीतीश कुमार का अन्तरात्मा जाग गया और बिहार में जीविका दीदियों के माँग पर पूर्ण शराबबंदी की घोषणा किया । आम आवाम ने नीतीश के इस फैसले को हाथों हाथ लिया और सरकार के निर्णय का समर्थन किया । प्रेम यूथ फाउंडेशन और विधि विमर्श ने गाँधी संग्रहालय में शराबबंदी की सामाजिक समीक्षा किया जिसमें राजनीतिक,सामाजिक,धार्मिक कार्यकर्ता ने खुलकर बिचार रखा । शराबबंदी सुरु में तो आंशिक रूप से सफल रहा । राजा का रोज नया नया फरमान शराब मिलेगा जिस थाना में उस थानेदार की नौकरी जायेगी, वाहन जप्त, मकान जप्त लाखों शराबी जेल में ठूस दिये गये जेल हाउस फूल हो गया । थानेदार और शराब तस्कर का गठजोड़ करोड़पति बनने का आसन माध्यम ही गया । फिर क्या था चूहा शराब पीने लगा, एसपी शराब तस्करी करने लगा , ट्रक में शराब, एमवुलेस में शराब, टमाटर में शराब, सब्जी में शराब । सायकिल बाला तस्कर फार्च्यूनर की सवारी करने लगा । ड्रोन भी शराब खोजने में विफल हो गया तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी में ढील देते हुये एलान कर दिया कि अब शराबी जेल नही जायेगा दो हजार से पांच हजार जुर्माना भर कर छूट जायेगा । सुवे में सैंकड़ो लोगो की मौत जहरीली शराब पीने से हो गया है । महागठबंधन के साथी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कई बार कह चुके है कि सब नेता पी रहा है लेकिन गरीब गुरबा जेल जा रहा है । बिहार में शराब की होम डिलीवरी जारी है भूत की तरह है दिखता कही नही है और मिलता हर जगह है । विधान सभा में शराब की बोतल मिलते ही हड़कम्प मच गया । पण्डित झा ने कहा कि बिहार में सिर्फ नाम का शराबबंदी है अब इसका कोई औचित्य नहीं है।
0 Response to "शराबबंदी पर नीतीश की ढुलमुल रवैया बिहार के लिए घातक - संजय कुमार झा"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.