-->

Translate

शांति देवी-सिद्धेश्वर ओझा स्मृति दशदिवसात्मक संस्कृत संभाषण शिविर का समापन समारोह संपन्न।

शांति देवी-सिद्धेश्वर ओझा स्मृति दशदिवसात्मक संस्कृत संभाषण शिविर का समापन समारोह संपन्न।

पटना ३अक्टूबर। सर्वत्र संस्कृतम् एवं विहार संस्कृत संजीवन समाज पटना की ओर से आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान के अंतर्गत शांति देवी-सिद्धेश्वर ओझा स्मृति दशदिवसात्मक संस्कृत संभाषण शिविर का समापन समारोह संस्कृतमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के विधिवत उद्घाटन जय प्रकाश विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ वैद्यनाथ मिश्र ने कहा । उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता एवं दुर्गा सप्तशती में सरल पद्धति से संस्कृत बोलने के लिए प्रेरणा मिलता है। मुख्य वक्ता के रूप में विचारों को व्यक्त करते हुए गुरुकुल के सचिव श्री अभिषेक चौबे ने कहा कि संस्कृत संभाषण शिविर की अति आवश्यकता है। उन्होंने शांति देवी एवं सिद्धेश्वर ओझा के संस्कृत भाषा में अभिव्यक्ति संबंधी योगदानों का विस्तार से चर्चा की। अपने अध्यक्षीय भाषण में विहार संस्कृत संजीवन समाज पटना के महासचिव एवं आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ओझा ने कहा कि इस भाषा में संसार का समस्त आध्यात्मिक और वैज्ञानिकी ज्ञान है।संगणक युग में संस्कृत ही विश्व की भाषा बनेगी। नासा के वैज्ञानिक संस्कृत पढ़ रहे हैं। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए संस्कृत अनिवार्य किया गया है। भारत में भी संस्कृत को स्नातक स्तर तक अनिवार्य किया जाए। इस अवसर पर डॉ रागिनी वर्मा,पिन्टू कुमार, उपासना आर्या, चन्द्र कांत मिश्र, कृष्णा कांत मिश्र,उग्र नारायण झा,राम नाथ पाण्डेय, अनामिका कुमारी,राज किशोर, निधि कुमारी आदि ने भी संस्कृत में विचारों को व्यक्त किए। शिविर में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ रागिनी वर्मा एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधकर्ता पिन्टू कुमार को संयुक्त रूप से शिविर का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया। शिविर संस्कृत संभाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार उपासना आर्या, चन्द्र कांत मिश्र को द्वितीय पुरस्कार तथा कृष्णा कांत मिश्र को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत में पिन्टू कुमार एवं डॉ रागिनी वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रेषक डॉ मुकेश कुमार ओझा राष्ट्रीय अध्यक्ष आधुनिको भव संस्कृतं वद

0 Response to "शांति देवी-सिद्धेश्वर ओझा स्मृति दशदिवसात्मक संस्कृत संभाषण शिविर का समापन समारोह संपन्न।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article