-->

Translate

सपने हुए साकार पुस्तक का हुआ विमोचन......

सपने हुए साकार पुस्तक का हुआ विमोचन......

मुंगेर जिला भाजपा द्वारा शहर के शगुन गार्डन में आयोजित मोदी @20- सपने हुए साकार विषय पर बोलते हुए उद्घाटनकर्ता बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीति और नियत से विचलित नीतीश के नेतृत्व में चल रही बिहार सरकार को अरमानों की पोटली की संज्ञा दी । नीतीश को आड़े हाँथ लेते हुए सम्राट ने कहा कि लालू जी के धुर विरोधी और उनके जंगलराज़ के पुनर्वापसी का भय दिखा कर नीतीश सत्ता पर काबिज हुए आज बिहार को लूटने वालों के पार्टनर बने बैठे हैं। इसके पूर्व मुंगेर के प्रसिद्ध चिकित्सक व कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन ने अभ्यागतों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि मुझे दुनिया के सबसे बड़े राजनेता नरेंद्र मोदी जी की दीवानगी खींच लाई है , इसके लिए मैं कार्यकर्ताओं के प्रिय जिलाध्यक्ष जी का आभार प्रकट करता हूँ ।कोरोना काल मे मोदी जी के नेतृत्व में उठाए गए कदमों ने इस देश को भीषण त्रासदी से बहुत हद तक बचा लिया । इसके पूर्व राज्य सभा के सांसद व संगोश्ठी के मुख्य वक्ता विवेक ठाकुर ने सपने हुए साकार को परिभाषित करते हुए कहा कि यह महज बायोग्राफी नही है बल्कि देश के नाम चिन्ह शख्सियतों द्वारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के चतुर्दिक विकास लगाया गया मुहर है ।श्री ठाकुर ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व उसके क्रियान्यवन की भी जानकारी दी । संगोश्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि जिस पुस्तक का प्रस्तावना पद्मविभूषण स्वर कोकिला लता मंगेश्कर द्वारा रखी गई हो वो इस देश के लिए कितनी मूल्यवान थाती हो सकती है यह आसानी से समझा जा सकता है । संगोश्ठी का विषय प्रवेश कराते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट जयराम विप्लव ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में मोदी जी का सेवाकाल चाहे वो गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में हो या देश के प्रधान सेवक के रूप में वो गागर में सागर भरने की तरह है और यह कीर्तिमान अभी आनेवाले एक दशक तक बनता हीं रहेगा । श्री विप्लव ने पुस्तक के कुछ अनछुए पहलुओं को भी विस्तार से रखा ।संगोश्ठी में 10 युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके पूर्व जिला कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सतगुरु ठाकुर ने अटल जी की रचना प्यादे से लूट गया वज़ीर गाकर खूब तालियां बजवाई ।संगोश्ठी का संचालन करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ कुमार ने कहा कि जिस कलम की दीवानगी को दिखाने की चुनौती आज हम सब कार्यकर्ताओं पर थी उसे देश के 21 बेहद महत्वपूर्ण शख्सियतों ने मोदी@20 में कर दिखाया है इसका स्वागत किया जाना चाहिए ।जिला के महामंत्री निःशुतोष निशु के धन्यवाद अभिभाषण से समाप्त हुई इस संगोश्ठी में जिला उपाध्यक्ष डॉ रामानंद प्रसाद,रविन्द्र सिंह कल्लू,छात्र नेता प्रशांत यादव,सुमेधा आर्या,मोहन वर्मा,अजित छोटू,रविभूषण गुप्ता,ज्योति शर्मा, अभिषेक सिंह,दीपक यादव,चंदन कुमार,सारिका ठाकुर,अभिषेक रंजन डॉ अवधेश महासेठ, अखिलेश पांडे सहित अन्य थे । कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र चौधरी, अमित कुशवाहा,कृष्णमोहन कुमार, व किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह सम्मानित किए गए ।

0 Response to "सपने हुए साकार पुस्तक का हुआ विमोचन......"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article