-->

Translate

जदयू विधायक राजीव सिंह के कथित बयान पर बीजेपी खेमा पूरी तरह उग्र नज़र आ रही है।

जदयू विधायक राजीव सिंह के कथित बयान पर बीजेपी खेमा पूरी तरह उग्र नज़र आ रही है।

इसके साथ ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका हैं। ललन सिंह के गैरजिम्मेदाराना बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता शैलेंद्र चौधरी ने कहा कि जिनका इतिहास खुद जुर्म की दुनिया से रहा हो वह दूसरे पर क्या आक्षेप लगाएंगे। ललन सिंह स्वयं सम्राट चौधरी के परिवार के रहमो करम पर जीत कर विधायक बने हैं। वे उनके पिता का पैर पकड़ कर आशीर्वाद लेने के लिए दौड़ते रहते थे। चुनाव में चाचा जी हमें जीता दीजिए यही रट लगाए रहने वाले राजीव सिंह को आज अपनी पुरानी हरकतों को भी देखनी चाहिए। लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि राजीव सिंह एक ऐसे दुर्दांत अपराधी हैं जिन पर बम विस्फोट, गैर कानूनी हथियार रखने और लोगों को जान से मारने की कोशिश करने जैसे कई अहम मुकदमे चल रहे हैं। जिस सम्राट चौधरी के पिताजी ने  भाजपा नेताओं का जमावड़ा करवाया, लाखों रुपए खर्च किए और हर गांव में हर पंचायत में भाजपा के नेता गए और वहां के कार्यकर्ता सम्राट चौधरी और भाजपा की आवाज पर एकजुट होकर राजीव सिंह को जिताने का काम किया था। आज वह इतने एहसान फरामोश हो चुके हैं। हमारे यहां कहावत है संगत से गुण होत है संगत से गुण जात, वही स्थिति जेडीयू वालों की है। नीतीश कुमार की स्थिति वही है, हमेशा पलटी मार देते हैं तो बाकी सदस्यों की भी यही आदत हो चुकी है।

0 Response to "जदयू विधायक राजीव सिंह के कथित बयान पर बीजेपी खेमा पूरी तरह उग्र नज़र आ रही है। "

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article