-->

Translate

आई एच वाई और के एफ टी मुहिम रोग मुक्त हो नरकटियागंज

आई एच वाई और के एफ टी मुहिम रोग मुक्त हो नरकटियागंज

इंडियाज हेल्पिंग यूथ और कुमार फाउंडेशन टीम की मुहिम के चौथे दिन नरकटियागंज शहर के गोपाला स्तिथ स्लम क्षेत्र में इंडियाज हेल्पिंग यूथ और कुमार फाउंडेशन टीम के द्वारा गोपाला में वार्ड संख्या 1 और 2 के निचले तबके के बच्चो व बुजुर्ग में बाटी गई 235+ न्यूट्रीमिक्स की पैकेट जिसमे बस्ती के 170+बच्चे और 65 से अधिक अभिभावको को दी गई। समाजसेवी वर्मा प्रसाद और समाजसेवी जय प्रकाश उर्फ जे पी जी भी मौके पे मौजूद रहे जिसमे वह लोग आई एच वाई और के एफ टी की जम के तारीफ की कहा कि यह बिहार की ऐसी संस्था है जो समाज के लिए हर एक परिस्थिति में खड़ी रहती है। आई एच वाई से अमन ने बताया की हमारी दोनो संस्था की एक ही मुहिम है की नरकटियागंज क्षेत्र की हर एक बस्ती रोग से मुक्त हो। संस्था से राहुल, सागर, दानिश,दिलनवाज, अनिक कुमार फाउंडेशन की पूरी टीम और संस्थापक आकाश कुमार की तहे दिल से सुक्रियादा अदा करते है जिससे यह ड्राइव संभव हुई। नरकटियागंज के विभिन्न बस्तियों में आई एच वाई और के एफ टी की छठ पूजा के पहले 1000 से अधिक न्यूट्रीमिक्स बाटने का लक्ष्य।

0 Response to "आई एच वाई और के एफ टी मुहिम रोग मुक्त हो नरकटियागंज"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article