होनहार छात्र को शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए ए० एम० बी० फिल्म प्रोडक्शन हाउस की पहल।।
*होनहार छात्र के सपने को ए०एम०बी० फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने किया पूरा*_
देश में बुंदेली भाषा के प्रचार प्रसार के लिए काम कर रही ए एम बी फिल्म प्रोडक्शन हाउस , शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रतिभावान छात्र छात्राओं की मदद कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। यही वजह है कि एएमबी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के निर्देशक अंश कश्यप और उनकी टीम द्वारा एक हाईस्कूल में पढ़ने वाले होनहार छात्र की मदद करते हुए उसे एक साइकिल सहित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई है। मूलभूत सुविधाओं से दूर छात्र साइकिल और पाठ्य सामग्री पाकर बहुत प्रसन्न है।
शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए ए०एम०बी० फिल्म प्रोडक्शन हाउस
के निर्देशक अंश कश्यप और अभिनेता ए.जे.रॉक ने हवेली दरवाजा इलाके में रहने वाले होनहार विद्यार्थी लकी पुत्र कुलदीप की प्रतिभा से प्रभावित होकर उसको एक रेंजर साइकिल, रजिस्टर, किताबें एवं स्टेशनरी का सामान उपहार रूप में प्रदान किया। छात्र के पिता एक कपड़े की दुकान में काम करते हैं उनका पुत्र लकी अपनी पढ़ाई को लेकर एक साइकिल होने की राह काफी दिनों से तक रहा था , क्योंकि स्कूल और कोचिंग जाने में उसे कई किलोमीटर का सफर उसे पैदल ही तय करना पड़ता था ,जब इसकी सूचना एएमबी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के निर्देशक और उनकी टीम को लगी उन्होंने होनहार छात्र को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक रेंजर साइकिल ही उपहार में दे दी। फिल्म निर्देशक अंश कश्यप ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक छोटा लड़का स्कूल बस्ता लिए हुए चौराहे में साइकिल से जाते हुए सभी बच्चों को बहुत देर से देख रहा था, हमारी टीम उसके पास पहुंची और उससे बातचीत करते हुए ढेरों प्रश्न पूछे जिसका उसने तुरंत जवाब दिया ,ऐसे में एएमबी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस की टीम के सदस्य बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने सूचना फ़िल्म निर्देशक अंश कश्यप को दी , लकी से पूछने पर बताया कि रेंजर साइकिल लेना चाहता है।आज अंश कश्यप ने और उनकी टीम ने तुरंत उस विद्यार्थी के पिता को फोन लगाया और खुश होकर उसे उपहार में साइकिल व अन्य सामान प्रदान किए जिसे पाकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा तथा टीम ने उससे वादा लिया कि अब वह हमेशा की तरह खूब मेहनत करेगा और अच्छे नंबर लाएगा और वह पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है। टीम के सदस्यों ने कहा कि हम और मेरी टीम हमेशा उसके साथ हैं। निर्देशक अंश कश्यप बताते हैं कि उनका उद्देश्य बुंदेलखंड में खुद की अपनी फ़िल्म इंडस्ट्री बुंदेलीवुड तैयार करना है जिससे यहां के प्रतिभावान कलाकारों को एक बड़ा मंच प्रदान किया जा सके तो वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी होनहार जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री सहित अन्य मदद करना है ताकि वह बुंदेलखंड खासकर महोबा का नाम रोशन कर शिक्षा के क्षेत्र में अपना स्थान बना सके। इसी उद्देश्य के तहत लगातार जगह-जगह ऐसे छात्रों को चिन्हित कर उनकी मदद किए जाने का काम एएमबी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस कर रहा है। उसी की एक कड़ी है जिसके तहत हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र लकी की मदद करते हुए उसे एक रेंजर साइकिल और पाठ्य सामग्री उपहार में दी गई। छात्र ने भी वादा किया कि वह हाईस्कूल की परीक्षा में बेहतर स्थान पाकर महोबा का नाम रोशन करेगा , अब जो समय उसका स्कूल और कोचिंग पैदल जाने में बर्बाद हो जाता था , अब साईकल आ जाने से वही आने जाने में लगने वाले समय को वो पढ़ाई में लगा सकेगा । वहीं फिल्म प्रोडक्शन हाउस से उपहार पाकर छात्र और उसके परिवार के लोग काफी प्रसन्न नजर आए हैं।
0 Response to "होनहार छात्र को शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए ए० एम० बी० फिल्म प्रोडक्शन हाउस की पहल।।"
एक टिप्पणी भेजें