बख्तियारपुर दिनांक 20/10/2022 गुरुवार को राम लखन सिंह यादव कॉलेज के छात्र नेता रंजीत यादव के द्वारा अबैध वशूली के मामले में कराया गया एक दिवशिये छात्र धरना प्रदर्शन
सुबह 11 बजे राम लखन सिंह कॉलेज में धरना प्रदर्शन को आरंभ किया गया
जिसमे कॉलेज के सैकड़ों छात्र मौजुद रहे, रंजीत यादव ने कहा कॉलेज में पढ़ाई नही कराई जाती है, अगर पढ़ाई होती तो कॉलेज के कक्षा में धूल की मोटी मोटी परते नही जमती, वही दोपहर 2 बजे आते और दोपहर 3 बजे वापस चले भी जाते हैं शिक्षक और कहा कि कॉलेज में खेल, रखरखाव, आदि शुल्क लिया जाता है फिर भी कॉलेज में खेल का एक भी सामान उपलब्ध नही, छात्रों के लिए कॉमन रूम भी उपलब्ध नहीं, हो रही अवैध वशूली रंजीत यादव छात्रों के साथ हो रही अन्याय के खिलाफ हैं हम,
राम लखन सिंह यादव कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार जी ने पहले नकारते हुए वोनाफाइड शुल्क को निःशुल्क किया, फिर सभी शुल्क को माफ कर दिया और छात्र नेता रंजीत यादव के मुद्दों को स्वीकृत किया,
छात्र नेता बोले हम सफल हुए
0 Response to "बख्तियारपुर दिनांक 20/10/2022 गुरुवार को राम लखन सिंह यादव कॉलेज के छात्र नेता रंजीत यादव के द्वारा अबैध वशूली के मामले में कराया गया एक दिवशिये छात्र धरना प्रदर्शन"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.